कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
जांजगीर-चांपा जिले के गुरूवार 16 दिसंबर को 11,218 हितग्रहियों को लगा कोविड का टीका,
पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण की सकारात्मक कोशिश,
जांजगीर-चांपा,- कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज जिला मुख्यालय के कचहरी चौक के पास सांस्कृतिक भवन के टीकाकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर हितग्राहियों और टीकाकरण दल से चर्चा की। कलेक्टर ने टीकाकरण दल के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण जरूरी है। आने वाले हितग्राहियों से उनके परिवार के अन्य सदस्यों के टीकाकरण की जानकारी अवश्य लें साथ ही पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहें।
गुरूवार को 11 हजार 218 हितग्राहियों का टीकाकरण –
कलेक्टर ने टीकाकरण के लिए पहुंचे हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड से सुरक्षा संबंधी सुरक्षात्मक उपायों का स्वयं भी कड़ाई से पालन करें और दूसरों को भी पालन करवाने के लिए प्रेरित करें। अपने आसपास के अन्य पात्र हितग्राहियों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। जिले में 16 दिसंबर को 11 हजार 218 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 18 से 44 वर्ष वाले 8,859 हितग्राही और 45 वर्ष से अधिक आयु के 2,359 हितग्राही शामिल है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवेश सिंह भी उपस्थित थे ।