छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

लगभग 900 लोगो ने करवाया अपने स्वास्थ का परीक्षण

भिलाई। छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट की द्वारा रविवार को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल मुरुम खदान फरीद नगर वार्ड 7 भिलाई में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा श्ाििवर में 870 लोगो ने अलग अलग बिमारियों के लोगों ने पहुंच कर यहां सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ.अहमद हमदानी जरनल फिजिशियन,डॉ. ए.एच.खान जरनल फिजिशियन, डॉ.शाहीन हमदानी दंत रोग (डेंटिस्ट), डॉ.राहुल सिंह पेट रोग विशेषज्ञ , डॉ.दिनेश कुमार पटेल हड्डी रोग विशेषज्ञ ,डॉ.अमित जिज्ञासी नेत्र रोग विशेषज्ञ (मशीन द्वारा आँख जाँच), डॉ. स्वाति राय स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. एस. अहमद जरनल फिजिशियन से अपनी जांच करवाई।  इन  डॉक्टरों ने लोगों का चेकअप कर कुछ दवाईयां भी दी और कुछ दवाओ को मेडिकल दुकान से लेने की सलाह दी। इस चिकित्या शिविर में क्लिनिकल पैथलेब सुपेला नेहरू रोड द्वारा बी.पी., शुगर व खून जाँच भी नि:शुल्क की गई। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के सदस्यों द्वारा सभी चिकित्सकों को इस शिविर में सहयोग देने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में  मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के असलम अली, मो.जाकिर, शब्बू खान, इमरान खान, गुड्डू खान, मो.इमरान खान, नसीम खान, बाबा खान, कलाम खान, रज्जन अकील खान, अज्जू अहमद चौहान, अली हुसैन सिद्दीकी, अय्यूब खान, मो.परवेज अशरफ, मोहिदा, फारुख खान, शाकिर हुसैन, इस्लाम खान, मन्नान भाई, पप्पू खान, शरीफ खान, हसन खान, अज़हर जावेद, इस्माइल खान, अनीश खान, सईद असलम, अख्तर खान, नूरा भाई, विक्की शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, दीपक भाटिया, नूर मोहम्मद, सुहैल अहमद, अशीन खान,असलम भाई, हाफिजुद्दीन, डॉ सय्यद सरफऱाज़, अजहर अली, नसीम खान, इरफान इरशाद अली, मो.एजाज़ खान, शाहिद रज़ा,  अब्दुल सईद, तुफैल अहमद, मुख्तार अहमद, जमील अहमद, अकील अहमद, तौफ़ीक़ अहमद,  रफीक अहमद आदि सैकड़ो के संख्या में फ्रंट के लोग उपस्थित थे ।

यह भी देखे …

Related Articles

Back to top button