नगर पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान भोपालपट्टनम पहुँचे विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम एवं विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी MLA Chitrakot Rajman Benzam and MLA Bijapur Vikram Mandavi reached Bhopalpatnam during the Nagar Panchayat election campaign.
नगर पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान भोपालपट्टनम पहुँचे विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम एवं विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी
जगदलपुर/भोपालपटनम चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी चुनाव प्रचार के लिए अपनी टीम और दल-बल के साथ भोपालपट्टनम पहुँचे और कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर जाकर वोट मांगा।
भूपेश सरकार से खुश होकर थामा कांग्रेस का हाथ-
चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड क्रमांक-01 के बीजेपी कार्यकर्ता विक्की कोर्राम ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल से खुश होकर आज विधायक बेंजाम व विधायक विक्रम मंडावी के समक्ष कांग्रेस का दामन थामा एवं इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी वोटों से जिताने का संकल्प भी लिया।
ज़ी न्यूज़ से सार्थक चर्चा –
विधायक राजमन बेंजाम ने जी न्यूज से चर्चा करते हुए कहा कि नगर पंचायत चुनाव में भोपालपट्टनम में बीजेपी कही भी नजर नही आ रही है। इस चुनाव में पूरे 15 शीट पर हम जीत रहे है,क्षेत्रिय विधायक विक्रम मंडावी जी जब से विधायक बने है भुपेश सरकार के हर योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों तक पहुचाने में सफल रहें है।
भूपेश सरकार के सफलतम तीन वर्ष –
विधायक बेंजाम ने बताया कि प्रदेश सरकार के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण हो गया है,प्रदेश सरकार से हर वर्ग के लोग खुश है हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं सरकार बना रही है। प्रदेशवासी भी सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे है।
चुनाव प्रचार कार्यक्रम में दोनों विधायक राजमन बेंजाम और विक्रम मंडावी के साथ कॉंग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,अनिता वाचम,यशवर्धन राव,जगबन्धु ठाकुर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यक्रता उपस्थित रहें।