Uncategorizedछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हिन्दी फिल्म एक्स प्रेमी का हुआ मुहुर्त,

स्टेशन मरौदा स्थित डेम के पास के जंगल में किया गया फिल्मांकन

भिलाई। शाईन स्टार फिल्म्स के बैनर तले भिलाई में बनने वाली हिन्दी फिल्म एक्स प्रेमी का मुहुर्त स्टेशन मरौदा में स्थित बीएसपी डेम के समीप बैकुण्ठ धाम शिव-पार्वती, राम, हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान फिल्म के निर्देशक प्रदीप चटर्जी, वरिष्ठ कलाकार विनायक अग्रवाल एवं छॉलीवुड,टॉलीवुड के अभिनेता प्रदीप शर्मा ने अगरबत्ती जला तथा नारियल फोड़ते हुए क्लिप दिखाकर फिल्म के शूटिंग का शुभारंभ किया। इसके बाद डेम के पास स्थित जंगल में एक सीन की शूटिंग की गई जिसको फिल्म की नायिका मिनाक्षी पराते, नायक विक्की शर्मा, खलनायक प्रदीप शर्मा, सुब्रत शर्मा, शमशीर सिवानी, अखिलेश वर्मा, तेजराम साहू, चन्द्रभूषण बंजारे, प्रमोद ताम्रकार, शमशेर खान, तनवीर अहमद खान के उपर फिल्माया गया जिसमें फिल्म की नायिका और नायक को सभी खलनायक पकड़ कर मर्डर करने के लिए दौड़ा रहे हैं। इसमें डेढ सौ से अधिक अलग अलग प्रकार के रोल करने वाले छत्तीसगढी, भोजपूरी और तेलगू फिल्मों में प्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप शर्मा निगेटिव रोल कर रहे हैं। उनकी भूमिका इसमें बहुत ही जबर्दस्त है। वहीं शमशीर सिवानी पहली बार इस फिल्म में निगेटिव रोल कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक कोलकाता वाले प्रदीप चटर्जी है। फिल्म का कथा, पटकथा और  संवाद भी प्रदीप चटर्जी का ही है। प्रोडक्शन कंट्रोलर सीमा साहू है।

फिल्म के निर्देशक प्रदीप चटर्जी ने बताया कि भिलाई में भिलाईवासी द्वारा पहली बार हिन्दी फिल्म एक्स प्रेमी का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शक्तिकपूर एवं रजा मुराद सहित कोलकाता से जाने माने अभिनेत्री मौसमी कर, बोरी सेनगुप्ता सहित कई अभिनेता भी अभिनय कर रहे है लेकिन मैंने इस फिल्म में छॉलीवुड के जाने माने भिलाई दुर्ग के कलाकारों के अलावा यहां के नवोदित कलाकारों को भी बड़ी संख्या में अभिनय के लिए चयन किये है। इसमें अभिनय करने वालें अन्य प्रमुख कलाकारों में छॉलीवुड की सुधा जांगड़ेे, सुमन कोसरे, अनिता उपाध्याय, अनिता साहू, अनिता यादव, लवली, सीमा साहू, आया साहू, सुलेखा सहित अन्य कई कलाकार है। श्री चटर्जी ने बताया कि इस फिल्म में कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन लिया था। भिलाई में एक से एक प्रतिभा छिपी हुई है, मैं यहां के पुराने कलाकारों के अलावा नवोदित कलाकारों की कला देखकर आश्चर्यचकित हो गया कि यहां के कलाकार हिरा के रूप में है, आवश्यकता है तो बस उनके प्रतिभा के निखारने की।

Related Articles

Back to top button