छत्तीसगढ़धर्म

स्थानीय सिद्ध पीठ खेड़ापति हनुमान जी मंदिर में ग्रंथि पूजन की कार्यक्रम का अति सफलता पूर्वक आयोजन किया गया

कबीरधाम-कवर्धा,,के स्थानीय सिद्ध पीठ श्री खेडापति हनुमान जी मंदिर में वर्षों से चली आ रही धार्मिक नियमानुसार इस वर्ष भी दिनांक

 

 16,12,2021 दिन गुरुवार को ग्रंथि पूजन की कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे भक्तो में बहुत ज्यादा उत्साह नज़र आ रहा है, आज के स्थिति को देखते हुए इतनी बड़ी सफल आयोजन में श्री खेड़ापति हनुमान जी मंदिर के पुजारी परम् पूज्य गुरुदेव श्री चंद्र किरण तिवारी महाराज जी के ही कुशल नेतृत्व में ही ग्रंथि पूजन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ जिससे भक्तगण लाभान्वित हुए।

वही मठपारा में स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में विधिवत  ग्रन्थि पूजन का कार्यक्रम हुआ ,पुजारी मन्नू तिवारी ने बताया कि भारी संख्या में दूर दूर से भक्त गण आकर पूजा में शामिल होकर लाभ प्राप्त किये

Related Articles

Back to top button