ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की मां को शहादत पर गर्व, कहा- मैं भी एक मां हूं, ईश्वर से पूछा क्यों Group Captain Varun Singh’s mother proud of martyrdom, said- I am also a mother, asked God why
भोपाल. वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा. उनकी मां उमा सिंह को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. इसके साथ ही उन्हें सिस्टम के काम करने के तरीके से तकलीफ भी पहुंची है. वायरल वीडियो मे वरुण सिंह की मां ने कह रही हैं – ‘मैंने अपने बेटे को आजाद कर दिया. हमने अपने परिवार के साथ वरुण का हाथ पकड़कर उसे आजाद किया. उससे कहा कि वह खुद को हम लोगों में लिप्त न करे. तुम एयर फोर्स की फ्लाइंग के लिए जिये हो. तुम्हारा पैशेंस और तुम्हारा प्यार है. वरुण के अंदर एक क्वालिटी थी कि वह प्रोत्साहित करता था. वह 23 तारीख को घर आने वाला था.’ ये वीडियो भोपाल सन सिटी में उनके पड़ोसी अनिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.इस वीडियो में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की मां ने यह भी कहा- ‘मैं भी एक मां हूं. मैं भी अपने बच्चे को बचाना चाहती थी. मैंने ईश्वर से पूछा-ऐसा क्यों? वरुण गौरवपूर्ण तरीके से गया है. इतनी इज्जत, प्यार और सम्मान मिला है, यही मेरी ताकत है.’ अपनी किस्मत से आया, अपनी किस्मत से जिया, अपनी किस्मत से लड़ा और अपनी किस्मत से चला गया.’ हालांकि, एक मां को इस बात दुख है कि सिस्टम ने उनकी पहचान का गलत तरीका अपनाया. उन्होंने कहा – ‘मुझे इस सवाल का जवाब नहीं मिला कि हादसे में वो भी चला जाता तो कोई बात नहीं थी. उसे सिर्फ डीएनए टेस्ट देना होता. कोई जरूरी था कि वह बोल कर अपना नाम पता और नंबर बताए. एक मां की तरह बहुत दर्द होता है वह तकलीफ होती है. जाना तो सबको है
वरुण मेरी बात सुन रहा है- उमा सिंह
शहीद की मां ने कहा- ‘वरुण मेरी बात सुन रहा है और मुस्कुरा रहा है. वरुण मेरा यह कहना है कि खुश रहो. जितने भी तुम्हारे पैशन्स हैं उन्हें दूसरे के थ्रू पूरा करो. उसने बहुत से लोगों को ट्रेंड किया है. वह उसे पूरा करेंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘उसकी ट्रेनिंग ने उसे बचाया है. उसके सिर में एक चोट भी नहीं आई. उसके शरीर की एक हड्डी भी नहीं टूटी. वह जलने की वजह से गया. ईश्वर से कहती हूं कि यदि वह गलती करता है तो उसके कान पकड़े और खींचे.