गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों को 25 दिसंबर से दोहरी राहत, जानें कैसे?Double relief to those going from Ghaziabad to Delhi from December 25, know how?

नई दिल्ली. गाजियाबाद (Ghaziabad) और मेरठ (Meerut) की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को 25 दिसंबर से दोहरी राहत मिलने वाली है. लोगों की यात्रा सुविधाजनक होने के साथ साथ समय की भी बचत होगी. अभी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से किसान हट गए हैं, जिससे लोगों का समय और रुपया दोनों बचेगा. इसके साथ ही, 25 दिसंबर से गाजियाबाद से दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) का संचलान शुरू हो जाएगा. इस तरह लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी.
गाजियाबाद शहर में इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए अकबरपुर-बहरामपुर में इलेक्ट्रिक बसों का डिपो तैयार कराया गया है. इसमें 20 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में पहले ही बसों का उद्घाटन कर चुके हैं. शहर में विभिन्न रूट पर कुल 50 बसें चलाई जानी है, लेकिन गाजियाबाद को प्रथम चरण में चार रूटों पर केवल 20 बसों का ही आवंटन हुआ है, शेष बसें कुछ माह बाद मिलेंगी. नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि 25 दिसंबर से बसों को चलाने की तैयारी है. 30 इलेक्ट्रिक बसें बाद में मिलेंगी. उन्होंने बताया कि शासन से बसों को चलवाने का आदेश आ चुके हैं.
प्रत्येक 30 मिनट में बस मिलेगी
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चारों रूट पर हर 30 मिनट में इलेक्ट्रिक बस मिलेंगी. चारों रूट पर किमी के हिसाब से बसों की संख्या और बस स्टॉप बनाए गए हैं, प्रत्येक रूट पर ढाई किलोमीटर की दूरी पर बस स्टॉप बनाया है. जहां से यात्री आसानी से बस सेवा का लाभ ले सकेंगे. बस एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक चलेगी.
ये हैं सभी तय रूट
आनंद विहार से मुरादनगर, दूरी 33 किमी.
आनंद विहार से एएलटी सेंटर गाजियाबाद, दूरी20 किमी.
दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम, दूरी 20 किमी.
दिलशाद गार्डन से लालकुआं, दूरी 25किमी.
गोविंदपुरम पुलिस लाइन से नोएडा सिटी सेंटर, दूरी 25 किमी.
लोनी टीला मोड़ भोपुरा से नया अड्डा गाजियाबाद दूरी 16 किमी.