Uncategorized

*सखी वन स्टाप ने विक्षिप्त महिला का रेस्क्यू कर भेजा सेंदरी मनोरोगी हास्पिटल*

बेमेतरा:- जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम सरदा के आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सविता सिंह के द्वारा 16 नवम्बर 2021 को फोन के माध्यम से सूचना दिया कि एक विक्षिप्त महिला करीब तीन दिन से आंगन बाड़ी में घुसकर रहती है छत में जाकर सो जाती है। सूचना के आधार पर प्रभारी के निर्देश पर सखी स्टॉप द्वारा ग्राम सरदा जाकर पीड़ित महिला जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है रेस्क्यू कर सखी लाया गया और आश्रय में रखा गया। चिकित्सा -17 नवम्बर 2021 को पीड़ित महिला का कोरोना टेस्ट व शारीरिक डॉक्टरी परीक्षण सखी स्टॉप द्वारा जिला हास्पिटल बेमेतरा में ले जाकर करवाया गया।

उस महिला से उसके घर का पता और परिवार के बारे में पूछताछ किया गया तब उसने अपना नाम सुनिता किसान पति फुलवंत (वकील) ग्राम कालोनी टोला जिला सिवनी रहना बताई। आवेदिका के बताये पते पर जानकारी लिया गया, सखी बालाघाट, सखी सिवनी, सिटी कोतवाली उमरिया थाना चौकी में आवेदिका के बारे में पूछा गया तो कुछ समय पश्चात् बताया गया की इस नाम से कोई महिला नही है। तथा ना ही कालोनी टोला नाम का कोई ग्राम सिवनी जिला में नही आता है। आश्रय- रेस्क्यू के पश्चात् आवेदिका को 16 नवम्बर से 23 नवम्बर 2021 तक सखी वन स्टाप द्वारा में आश्रय प्रदान किया गया। पुलिस सहायता-22 नवम्बर 2021 को पीड़ित महिला (विक्षिप्त) को सेंदरी मनोरोगी हास्पिटल बिलासपुर ले जाने के लिए सिटी कोतवाली बेमेतरा से पुलिस सहायता लिया गया। न्यायालय-22 नवम्बर 2021 को पीड़ित महिला (विक्षिप्त) को सेंदरी बिलासपुर भेजने हेतु जिला न्यायालय में सी.जी.एम. कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया सी.जी.एम.कोर्ट के आदेशानुसार उक्त महिला का 23 नवम्बर 2021 को सेंदरी बिलासपुर सखी स्टॉप व सिटी कोतवाली बेमेतरा की सहायता से छोड़ा गया। 26 नवम्बर 2021 को विक्षिप्त महिला को सेंदरी बिलासपुर छोड़ने के पश्चात् सखी स्टाप में प्रकरण को निराकृत किया गया। (विक्षिप्त) महिला का ईलाज सही से चल रहा है की नही, इसके बारे में सेंदरी बिलासपुर में फोन लगाकर जानकारी लिया गया, अभी उसकी तबियत में सुधार हो रही है।

Related Articles

Back to top button