छत्तीसगढ़
सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत छेत्र में गौठन एवं बड़ी विकास Growth and big development in the area under Simga block
छत्तीसगढ़/ बलौदा बाजार
सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत छेत्र में गौठन एवं बड़ी विकास अंतर्गत एपी औ हरि शंकर चौहान इंजीनियर दुजे कुमार द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है ग्राम पंचायत भटभेरा के सरपंच श्रीमती बेदिन बाई रामकुमार साहू को गोठन बाड़ी विकास की सुंदरता की तारीफ की और संतोषी स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष भोजा वर्मा सचिव अनीता जायसवाल समूह द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य बड़ी विकास के अंतर्गत कर रहा है जिसमें जिसमें हल्दी गेंदा सूर्यमुखी प्याज आलू लहसुन धनिया मेथी पालक भाजी कुसुम भाजी लाल भाजी मूली पपीता चना भाजी केला खीरा कटहल कुचाई गवारफली बरबटी खीरा जैसे-जैसे फसलो फसलें उगाई है