लोजपा नेता मुकेश वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी बहन गायत्री वर्मा के लिए किया जनसम्पर्क

भिलाई / सेक्टर 10 वार्ड 65 में लोजपा नेता मुकेश वर्मा की बहन श्रीमती गायत्री वर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप पर पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रही है जनसम्पर्क कार्यक्रम निरंतर जारी है इसी कड़ी में वार्ड का दौरा कर बहन के पक्ष में वोट डालने लोजपा नेता मुकेश वर्मा ने घर – घर जाकर बहन को जीत दिलाने के लिए वोट डालने की अपील की, सेक्टर 10 में ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोजपा नेता मुकेश वर्मा एक जाना पहचाना नाम है, इनके द्वारा पूर्व में कई धार्मिक और सामाजिक कार्यों की वजह से उनकी पहचान बनी हुई है, और वे 40 वर्ष से सेक्टर 10 के स्थानीय निवासी हैं, उनकी यही छवि उनकी बहन को चुनाव जीताने के लिए पर्याप्त है, सूत्रों के अनुसार सेक्टर 10 वार्ड 65 में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर कमजोर जनाधार वाले प्रत्याशी को भाजपा ने उतारा है, और कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपने कार्यकाल में विकास नहीं कराया, दोनों पार्टीयों की प्रत्याशियों की कथनी करनी को वार्डवासी भली भांति पहचानते हैं, इसलिए तीसरे विकल्प के रूप में विकास की राह देख रही जनता मुकेश वर्मा की बहन गायत्री वर्मा को जीत दिलाने भरपूर समर्थन दे रही है मतदाताओं का समर्थन हि गायत्री वर्मा की जीत सुनिश्चित करेगा !