अब हाथ से गोबर उठाने के दिन हुए पुराने, आ गई मशीन जानिए क्या है

गांव-देहात में जहां लोग पशुओं को पालते हैं, वहां ठंड के दिनों में गोबर(Dung) उठाना काफी मुश्किल भरा काम होता है, वैसे तो गोबर उठाने में लोगों की आफत आती ही है.
बड़े घरों में जिन्हें गाय-भैंस पालने का शौक होता है तो वह लोग इसके लिए कामवाली बाई रखते हैं, लेकिन गांवों में आज भी परिवार वाले लोग ही पशुओं को दाना देने से लेकर गोबर उठाने तक का काम करते हैं.
अब हाथ से गोबर उठाने के दिन हुए पुराने, आ गई मशीन
आम तौर पर लोग हाथ से ही इसे उठाते हैं और अब तक इसकी कोई ऐसी मशीन(Machine) देखने को नहीं मिली थी. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल(Viral Video) हो रहा है, जिसमें गोबर उठाने की देसी जुगाड़(Desi Jugad) वाली मशीन देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस देसी जुगाड़(Desi Jugad) की मदद से आप बिना हाथ लगाए गोबर उठा सकते हैं. वायरल वीडियो में इसे उठाने का तरीका भी आप देख सकते हैं.
ऐसे काम करती है देसी जुगाड़ वाली मशीन
एक बुजुर्ग व्यक्ति उस मशीन के एक प्वाइंट पर बल लगाता और फिर वह उस मशीन(Machine) का अगला हिस्सा नीचे हो जाता है, जिसमें मिट्टी समेत पूरा गोबर उठ जाता है. सोशल मीडिया(Social Media) पर लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. दीप कुमार के यूट्यूब अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें गोबर उठाने की मशीन नाम दिया गया है.
देसी जुगाड़ के कई वीडियो आते हैं सामने
बता दें कि देसी जुगाड़(Desi Jugad Video) के कई वीडियो सामने आते रहते हैं, हाल ही में कबाड़ से बने एक हेलीकॉप्टर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. देसी जुगाड़ वाली मशीनों की खास बात ये है कि इसे कम लागत में तैयार किया जाता है.
जिसे बाद में मॉडीफाइ कर सेफ्टी नियमों के हिसाब से बनाया जा सकता है. कई बार देसी जुगाड़(Desi Jugad) की मशीनें इतनी कारगर होती हैं कि लोगों की जिंदगी पहले की तुलना में काफी आसान हो जाती है.