देश दुनिया

आज खुलेगा इस कंपनी का इश्यू, पैसा लगाने से पहले जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट The issue of this company will open today, know what experts are saying before investing money

इस सप्ताह हर रोज एक आईपीओ खुल रहा है. आज बुधवार को मल्टी प्रोडक्ट्स, मल्टी कैटेगरी कंज्यूमर एडहेसिव और सीलेंट बनाने वाली कंपनी HP Adhesives का IPO ओपन हो रहा है. यह इश्यू 17 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 262-274 रुपए प्रति शेयर तय किया है.

HP Adhesives इस IPO से 126 करोड़ रुपए जुटा रही है. इसमें 113.4 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 12.5 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में बेचे जाएंगे. ऑफर फॉर सेल में कंपनी के शेयरहोल्डर अंजना हरेश मोटवानी करीब 457,000 शेयर बिक्री करेंगे.एक्सपर्ट क्या सलाह दे रहे 
ब्रोकरेज हाउस Marwadi Shares and Finance ने इस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है. पोस्ट इश्यू के आधार पर सितंबर 2021 तक HP Adhesives का P/E 49.23 है और इस हिसाब से इसका मार्केट कैप 50.35 लाख रुपए होंगे. इसकी प्रतिद्वंदी कंपनियों में Pidilite Industries है जो 89.75 P/E पर ट्रेड कर रहे हैं.ब्रोकरेज हाउस Marwadi Shares and Finance ने इसके शेयरों को खरीदने की सलाह देते हुए कहा, “यह जमा जमाया ब्रांड है. इसके साथ ही यह प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले वाजिब वैल्यूएशन पर मिल रहा है.

HP Adhesives कई तरह के प्रोडक्ट पेश करती है. इनमें PVC, cPVC और uPVC सॉल्वेंट सीमेंट, सिंथेटिक रबर एडहेसिव, PVA Adhesives, सिलिकॉन एडहेसिव्स सहित कई तरह के प्रोडक्ट बेचती है. 30 सितंबर 2021 तक कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 750 से ज्यादा हैं. इसके साथ ही दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर में कंपनी के 4 डिपो और 50,000 डीलर हैं.

 IPO की खास बातें –
>
 HP Adhesives के IPO का करीब 75 पर्सेंट हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में नारंगी गांव स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार और इसके पास स्थिति एक अन्य प्लॉट पर अतिरिक्त यूनिट स्थापित करने में इस्तेमाल करेगी. कंपनी अपनी मौजूदा प्रोडक्ट लाइन्स की क्षमता भी बढ़ाएगी.

> इनवेस्टर्स कम से कम 50 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 50 शेयरों के मल्टीपल में बिड लगा सकते हैं. रिटेल इनवेस्टर्स एक लॉट के लिए कम से कम 13,700 रुपये और 14 लॉट के लिए अधिकतम 1,91,800 रुपये का निवेश कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button