रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रतनपुर में

रतनपुर -ब्लॉक स्तरीय रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रतनपुर के वार्ड 14 भोंदलापारा करैहापारा में मित्र मंडली क्रिकेट क्लब के द्वारा किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रुप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के अध्यक्ष एवं वार्ड 14 के पार्षद रमेश सूर्या एवं अध्यक्षता समाज सेवी निरंजन सिंह छत्री साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री यासीन अली, नवभारत के संवादाता संजय सोनी,ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता राजा रावत, मीडिया प्रभारी रवि रावत की गरिमामयि उपस्थिती में सम्पन्न हुआ । आयोजन समिति ने अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात रिबन काट कर इसका शुभारंभ किया, प्रथम मैच महामाया इलेवन एवं गोल्डी बॉयज के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर गोल्डी बॉयज ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया बैटिंग करते हुए महामाया इलेवन ने 6 ओवर में 66 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए गोल्डी इलेवन ने 5.2 ओवर में 66 रन को चेस कर जीत दर्ज की जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष दाऊद मोहम्मद, सनत तम्बोली,शाबीर अली,फकरु खान,इज्जत बेग, आशीष पांडेय,बाबी तम्बोली,शुभम गोश्वामी, अजय पांडेय,नागेश्वर पाटले,इस्लाम खान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।