कुत्ते को आधा निगल चुका था मगरमच्छ, शख्स ने पीठ पर सवार हो जबड़े से खींच लिया बाहर The crocodile had swallowed the dog in half, the man rode on the back and pulled it out of the jaw
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/man-saves-dog-life-1-16394525033x2-1.jpg)
सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. लोगों को वाइल्डलाइफ वीडियोज काफी पसंद आते हैं. वाइल्डलाइफ वीडियोज (Wildlife Viral Videos) में कई ऐसे मोमेंट्स होते हैं जो अगर रिकॉर्ड नहीं हुए होते तो कोई यकीन नहीं कर पाता कि ऐसे पल सच में हुए रिकॉर्ड हुए भी होंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक मगरमच्छ के मुंह से शख्स ने उसका शिकार खींच कर बाहर (Crocodile Eating Dog) निकाल दिया. लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि किसी शख्स ने अपने हाथों से मगरमच्छ के मुंह से उसका निवाला छीन लिया.
गौर से देखने पर पता चला कि मगरमच्छ के जबड़े में दरअसल कुत्ते का एक बच्चा फंसा हुआ था. उस बच्चे को ही जबड़े से निकालने के लिए शख्स मगरमच्छ से भिड़ गया. शख्स लगातार उसके जबड़े को खींचकर खोलने की कोशिश कर रहा था. हर कोई हैरान था कि एक कुत्ते के बच्चे के लिए शख्स ने मगरमच्छ से पंगा ले लिया. आखिरकार काफी देर तक चली जंग के बाद कुत्ते का बच्चा मगरमच्छ के जबड़े से फ्री हो गया और वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गया.वायरल हुए इस वीडियो को देख लोग काफी हैरत में हैं. एक कुत्ते के लिए शख्स ने अपने जान की परवाह नहीं की. ये बुजुर्ग शख्स तुरंत झील में कूद गया और मगरमच्छ की पीठ पर सवार होकर उसने कुत्ते की जान बचाई. हर कोई इस हैरतअंगेज वीडियो को देख हैरान है. अगर मगरमच्छ के मुंह से शख्स के हाथ की पकड़ ढीली हो जाती तो शख्स पर भी हमला हो सकता है. लोगों ने कुत्ते के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले शख्स की काफी तारीफ की.