सफलता के लिए आज भी उपयोगी हैं गीता के ये उपदेश, सभी को करना चाहिए अनुसरण These teachings of Gita are still useful for success, everyone should follow
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/gita_jayanti-16394496053x2-1.jpg)
आज गीता जयंती है. गीता जयंती हर वर्ष मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) के दिन मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार यह मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होती है. इस तिथि को ही भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) ने अपना विराट स्वरूप से दर्शन कराया था और गीता का उपदेश दिया था. भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश (Gita Updesh) अर्जुन को माध्यम बनाकर संसार को जीवन का मंत्र दिया था, जो सदियों से हमारा मार्गदर्शन कर रहा है. आज इस कलयुग में भी लोगों को गीता के उपदेशों का अनुसरण करना चाहिए, ताकि उनको सफलता प्राप्त हो सके. आइए गीता जयंती के अवसर पर जानते हैं सफलता के लिए आवश्यक उपदेशों के बारे में.
कर्म करना ही व्यक्ति के वश में है. उसके फल की चिंता न करें.
2. आत्मा अजर और अमर है. उसका कभी नाश नहीं होता है.
3. क्रोध पर नियंत्रण रखें. क्रोध बुद्धि को नष्ट कर देता है. जिसके कारण व्यक्ति सही निर्णय नहीं कर पाता है. उसकी तर्क करने की शक्ति भी खत्म हो जाती है. तब उसका पतन निश्चित है.
4. किसी भी कार्य के लिए मन पर नियंत्रण होना आवश्यक है. एकाग्र होकर ही व्यक्ति सफलतापूर्वक कर्म कर सकता है.
5. संदेह या संशय का स्थिति में न रहें. जो लोग ऐसे हैं, उनका भला नहीं हो सकता है. जीवन में स्पष्ट नजरिया होना चाहिए.
6. साहसी और निडर बनकर ही सफलता मिल सकती है. भय को त्यागकर कर्म करना चाहिए.
7. खुद के बारे में विश्वास. स्वयं पर विश्वास होना चाहिए. आप स्वयं के बारे में जैसा सोचते हैं और जैसा विश्वास करते हैं, हम वैसा ही बन जाते हैं.
8. जो व्यक्ति अपने कार्य में ही आनंद खोज लेते हैं, वही उसे सही तरीके से पूरा भी करते हैं.
9. स्वयं का मूल्यांकन समय के साथ करना चाहिए. मन के अज्ञान को दूर करके अनुशासित रहो और कर्म करो.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं Sabkasandesh.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)