छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ट्रेनों का स्टापेज पूर्ववत रखा जाए वर्ना परिणाम गंभीर होंगे:बघेल

ए, डी और सी केबिन में स्टापेज रद्द करने का मामला

डीआरएम रायपुर को दुर्ग सांसद ने दी चेतावनी

भिलाई। रेलवे द्वारा चरोदा के ए, डी और सी केबिन में लोकल व पैसेंजर ट्रेनों के स्टापेज को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने पर सांसद विजय बघेल ने नाराजगी जताई है। दूरभाष पर दिल्ली से रायपुर डीआरएम कौशल किशोर को श्री बघेल ने तीनों केबिन में ट्रेनों का स्टापेज पूर्ववत नहीं रखे जाने की स्थिति में परिणाम गंभीर आने की चेतावनी दी है इस मामले में उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलने की भी बात कही है।

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने आज दूरभाष पर अग्रदूत से चर्चा करते हुए बताया कि रेलवे द्वारा बिना किसी ठोस वजह के ए, डी व सी केबिन में बरसों से दिए जा रहे लोकल व पैसेजर ट्रेनों के स्टापेज को स्थगित रखे जाने से रेल कर्मियों के साथ ही आम नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में उनकी डीआरएम रायपुर कौशल किशोर से दूरभाष पर चर्चा हुई है। इस दौरान डीआरएम को हर हाल में पहले की तरह तीनों केबिन में ट्रेनों का स्टापेज शीघ्र सुनिश्चित नहीं होने पर श्री बघेल ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

सांसद बघेल ने बताया कि रेलवे द्वारा 18 से 28 जुलाई तक पहले 10 दिन के लिए तीनों केबिन पर स्टापेज स्थगित रखे जाने की घोषणा किया गया था। लेकिन इस समयावधि के पूरा होने से पहले ही नया आदेश जारी करते हुए ट्रेनों का स्टापेज अनिश्चिकाल के लिए स्थगित घोषित कर दिया गया। इससे तीनों केबिन में स्टापेज को हमेशा के लिए खत्म करने की साजिश की आशंका को बल मिल रहा है। अगर रेलवे प्रशासन ऐसी साजिश कर रहा है तो उनके दिल्ली से लौटते ही उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की रहेगी। श्री बघेल ने इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा करने के लिए समय लेने की भी जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button