सड़क पर फिर होगा मछली पालन इंदौरी सोनपुरी मुख्य मार्ग को लेकर जोगी कॉग्रेस ने कही ये बात Fishing will happen again on the road Jogi Congress said this about Indori Sonpuri main road
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211214-WA0002.jpg)
सड़क पर फिर होगा मछली पालन
इंदौरी सोनपुरी मुख्य मार्ग को लेकर जोगी कॉग्रेस ने कही ये बात
कवर्धा -कवर्धा जिला के कई ऐसे मार्ग है जो भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुके हैँ सड़क बनते ही प्राण त्याग देते हैँ उसके आलावा क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण ग्रामीण मूल भुत सुविधा से वंचित रह जाते हैँ पंडरिया विधानसभा के अधिकतर मार्ग चलने के लायक नहीं रहा स्कूली छात्र छात्राएं हो या आम जन सभी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैँ कई छोटी बड़ी दुर्घटना आम हो गई है भ्रष्टाचार के कारण गड्ढों में तब्दील हुई सड़क अब तालाब में तब्दील हो गई है, अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की हम किसी भी व्यक्ति को ऐसे गड्ढों के कारण अपनी जान गंवाते नहीं देख सकते हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है की इन भर्ष्टाचारीयों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें ताकि इन सड़कों को चलने लायक बनाया जा सके अश्वनी यदु ने कहा की ग्राम पंचायत सोनपुरी से ग्राम भुड़कुड़ा की ओर गुजरने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मुख्य मार्ग अब तालाब में तब्दील हो गई है जंहा जल्द जनता कांग्रेस छ.ग. जे एवं छेत्र वाशियों द्वारा मिलकर जल्द उस तालाब रूपी सड़क में मछली पालन की जायेगा, जनता कॉग्रेस छ. ग. जे कलेक्टर कबीरधाम को ज्ञापन सौपकर एक सफ्ताह में मरम्मत करने की मांग करेगी मांगे नहीं मानने के हालात में उक्त स्थान पर मछली पालन कर अपना विरोध दर्ज करेगी अश्वनी यदु ने आगे कहा की प्रदर्शन के बाद भी संबधित विभाग द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गई तो छेत्रिय आम जनता के साथ मिलकर उक्त जगह से मिट्टी और वंहा का पानी उठा कर हम मुख्यमंत्री जी का निवास घेराव से पीछे नहीं हटेंगे।