Uncategorized

रायपुर : प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन आज से प्रारंभ : आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों और महिलाओं को दिया गया गर्म भोजन

प्रदेश में  आज 7 सितंबर से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन शुरू हो गया I  पालकों, पंचायत और नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों से चर्चा और सहमति से कई आंगनबाड़ी भवनों में  गर्भवती एवं एनिमिक महिलाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3 से 6 वर्ष के आयु के बच्चों को गरम भोजन खिलाया गया। इस दौरान राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए I स्थानीय प्रशासन के निर्णय के अनुसार कोविद संक्रमण को देखते हुए कंटेंटमेंट जोन और  असहमति वाले केंद्रों को बंद रखा गया I
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण की स्थित पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ताओं को कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों की बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अन्य सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के  निर्देश दिए गए हैं। बच्चों के स्वास्थ्य एवं भोजन पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिये गये

Related Articles

Back to top button