आचार संहिता को प्रत्याशी कर रहे है टाउनशिप में उल्लंघन, लगा रहे हैं बीएसपी के संपत्ति पर झंडा पोस्टर
भिलाई। एक ओर जहां निर्वाचन आयोग द्वारा बार बार प्रत्याशियों से कहा जा रहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन न करे नही तो उनके विरूद्ध कार्यवाही होगी। लेकिन कई जगहों पर खासतौर पर टाउनशिप क्षेत्र में प्रत्याशी जमकर उल्लंघन कर रहे है। उसमें कांग्रेस आगे है। टाउनशिप सेंट्रल गर्वमेंट के अधीन है
और सरकारी उपक्रम में कोई भी चुनाव प्रचार की सामग्री नही लगाना है नही तो आचार संहिता का उल्लंघन में आयेगा। लेकिन टाउनशिप में अधिकांश स्थानों पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों और कही कही निर्दलियों का झंडा बेनर बिजली खंभों और कई बिल्डिंग में लगे हुए दिख जायेगे। इस मामले में सबसे अधिक कांग्रेस है। सेक्टर 2 पश्चिम में कई जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशी का तो बड़ा बड़ा पोस्टर बिजली के खंभों पर लगा हुआ दिख जायेगा। बीएसपी के नगर प्रशासन के प्रवर्तन विभाग को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।