खड़ी ट्रेलर से भिड़ी 108. एम्बुलेंस में सवार मेडिकल टेक्नीशियन की मौत

देर रात ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर हुआ हादशा
भिलाई। देर रात खुर्सीपार थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर खड़ी ट्रेलर वाहन से हुई भिड़ंत में 108 संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस में सवार इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की मौत हो गई। मृतक मानसिंह बघेल (34 वर्ष) मूलत: बालोद का निवासी है। घटना में एम्बुलेंस चालक घायल हुआ है।
भिलाई-3 के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से दुर्घटना की खबर पर जामुल जा रही 108 संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस बीती रात एक खड़ी ट्रेलर वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना रात सवा 11 बजे के आसपास डबरापारा तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले सडक़ पर बंसल फर्नीचर के पास हुई। घटना के वक्त भिलाई-3 निवासी गोपाल पांडेय एम्बुलेंस वाहन को चला रहा था। वहीं उसके बाजू में ही मेडिकल टेक्नीशियन मानसिंह बघेल बैठा था। दुर्घटना के बाद ड्रायवर व टेक्नीशियन दोनों को रामनगर के स्पर्श हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह 10 बजे मानसिंह बघेल ने दम तोड़ दिया। ड्रायवर गोपाल पांडेय को सामान्य चोट आई है और उसे अभी भी अस्पताल में रखा गया है। घायल ड्रायवर के हवाले से पुलिस ने बताया कि जामुल जाने के लिए भिलाई-3 से निकलकर वे ट्रांसपोर्ट नगर रास्ते से जा रहे थे। बंसल फर्नीचर के पास सामने से आ रही वाहन को साइड देकर आगे बढऩे की कोशिश में एम्बुलेंस खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी।