सरकारी लापरवाही से 300 किसान धान खरीदी केंद्र में टोकन लेने भटकते रहे, रमेश सूर्या की दखल के बाद जागा प्रशासन
बिलासपुर। चपोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर हल्का नंबर 38 के करीब 300 किसान सरकारी लापरवाही के चलते धान उपार्जन केंद्र चपोरा से नाम कट कर मुंगेली जिले में शामिल हो गया था। जिसके कारण किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेंचने के लिए टोकन जारी नहीं हो पा रहा था। और लालपुर गांव के किसान धान बिक्री नहीं कर पा रहे थे। किसानों ने जब इस समस्या से रमेश सूर्या अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर नगर को अवगत कराया गया। तो उन्होंने इस समस्या को संज्ञान लेते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केसरवानी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सूचना दी। फिर तत्काल धान मंडी पहुंचकर रमेश सूर्या के द्वारा नाम जोड़ने की मांग की गई। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम के द्वारा टोकन जारी करने का आदेश पारित किया गया। तथा तत्काल टोकन जारी होना प्रारंभ हो गया। जिस पर किसानों ने थोड़ी राहत की सांस ली। और किसानों ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केसरवानी और अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर रमेश सूर्या को धन्यवाद दिया है। साथ में मोहर खान महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शैलेंद्र राजपूत उपाध्यक्ष ग्रामीण, सुधीर दुबे मीडिया प्रभारी, एजाज बेग, एवं ग्राम चपोरा के ग्रामीण एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।वहीँ मामले में
तकनीकी खराबी के कारण हुई समस्या
दूसरी ओर, कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने कहा कि किसानों को तकनीकी खराबी के कारण समस्या हुई है। संज्ञान में आने के बाद इसे ठीक कर लिया गया है।