Crimeछत्तीसगढ़

जनता कांग्रेस छ.ग.(जे) के अनुसूचित जाति के महासचिव सत्यप्रकाश सत्यवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, बोड़ला थाना में कराए FIR दर्ज

सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा, बोड़ला◆ अनुसूचित जाति जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश महासचिव व नगर पंचायत बोड़ला के नगरी सत्य प्रकाश सत्यवंशी ने रविवार को कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। अपने किराया के दुकान पर जिस पर्ची से धमकी मिली उसे भी बोड़ला था उल्लेख किया है। उन्होंने बोड़ला पुलिस से कहा है कि इस पर्ची से संज्ञान ले। फिलहाल सत्यप्रकाश की तहरीर पर बोड़ला थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस पर्ची के आधार पर छानबीन में जुट गई है। बता दे कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके दुकान में एक पर्चा फेक कर जान से मारने की धमकी भारी पर्ची फेका गया है जिससे पर्ची मिलने सत्यप्रकाश काफी टेंशन में था जानकारी के मुताबिक सत्यप्रकाश पर्ची मिलने के कुछ सयम बाद तुरंत बोड़ला थाना में जा कर शिकायत दर्ज कराई है।

थाना की प्रतिलिपि:-

Related Articles

Back to top button