आगामी 20 दिसंबर को होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी लगभग पूर्ण

दुर्ग। दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरौदा, नगर पालिका परिषद् जामुल के 170 वार्डों हेतु पार्षद एवं नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक-5 हेतु पार्षद का निर्वाचन संपन्न होना है। जिसके लिये सभी तैयारियाँ लगभग पूर्णता पर है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त सभी निकायों की मतदाता सूची का वार्डवार एवं भागवार प्रारंभिक प्रकाशन कर प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। 24 नवंबर को ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त निकायों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग द्वारा 27. नवंबर को निर्वाचन की सूचना के साथ-साथ वार्ड आरक्षण की सूची एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन करने के साथ ही निर्वाचन की शुरूआत हो चुकी है।
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की वार्डवार निकायवार नि:शुल्क सेट प्रदाय की जा चुकी है। उक्त निकायों में 915 विधिमान्य अभ्यर्थियों में से 195 अभ्यर्थियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस लेने के बाद 720 अभ्यर्थी 171 वार्डाे हेतु निर्वाचन लड़ रहे है। इन 720 अभ्यर्थियों में से 170 भा.ज.पा., 171 कांग्रेस, 14 ब.स.पा. के तथा 301 निर्दलीय अभ्यर्थी है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त निकायों के लिये आगामी 20.12.2021 को होने वाले मतदान एवं 23.12.2021 को होने वाली मतगणना के लिये व्यापक तैयारियाँ पूर्ण कर लिया गया है। इसके लिये कुल 733 मतदान केन्द्रों हेतु 810 मतदान दलों का गठन कर उन्हे मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है।
उक्त दलों को 19.12.2021 को संबंधित वितरण स्थल से मतदान सामग्री प्रदाय कर मतदान केन्द्रों पर भेजे जाने की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। भिलाई निगम हेतु कल्याण कॉलेज, रिसाली निगम हेतु टंकी मरोदा स्कूल, भिलाई-चरौदा निगम हेतु डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालय, जामुल नगर पालिका हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामुल तथा उतई हेतु दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई में क्रमश: 32, 13, 12, 03, 01 काउण्टर निर्धारित किये है। मतदान उपरांत मतदान सामग्री की वापसी दिनांक 20.12.2021 को इन्ही काउण्टरों पर होगी। मतदान पेटियों को सुरक्षित रखे जाने हेतु उक्त स्थलों पर स्ट्रॉंग रूम बनाये गये है। जहाँ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। मतगणना हेतु उक्त स्थलों पर मतगणना कक्ष तैयार कर गणना अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उक्त सम्पूर्ण कार्य में लगने वाले अधिकारी/कर्मचारियों का चिन्हांकन कर ड्यूटी लगायी गई है। उक्त कार्य हेतु 810 मतदान दलों में 3250 मतदान अधिकारी, 70 सेक्टर ऑफिसर, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 350 वितरण-वापसी हेतु कर्मचारी, 650 मतगणना अधिकारी/कर्मचारी एवं लगभग 2000 पुलिस बल की तैनाती का आदेश जारी कर उन्हे प्रशिक्षित किया गया है। उक्त निकायों के अभ्यर्थियों के व्यय पर नजर रखने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग
द्वारा 04 व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। अभ्यर्थियों के व्यय-लेखा जाँच हेतु 30 व्यय लेखा संपरीक्षक संबंधित निकाय मुख्यालय में लगातार कार्य कर रहें है। सम्पूर्ण निर्वाचन पर नजर रखने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य से 03 आई.ए.एस. अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कोविड-19 के मद्देनजऱ मतदान एवं मतगणना में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों को सैनेटाईजर एवं मास्क के साथ ही प्राथमिक उपचार की आवश्यक दवाईयों की किट दी जा रही है। मतदान दिवस को मतदान के प्रतिशत की ऑनलाईन एण्ट्री के साथ-साथ मतगणना स्थल पर मतगणना की ऑनलाईन एण्ट्री के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सॉफ्टवेयर बनाया गया है। जिससे मतगणना का परिणाम त्वरित प्राप्त हो सके।