छत्तीसगढ़

वेतन विसंगति दूर करने एकसूत्रीय मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन का अनिश्चित कालीन आंदोलन ब्लॉक मुख्यालय में धरना के साथ शुरू Indefinite movement of Assistant Teachers Federation for one-point demand to remove pay discrepancy starts with picketing at Block Headquarters

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

*वेतन विसंगति दूर करने एकसूत्रीय मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन का अनिश्चित कालीन आंदोलन ब्लॉक मुख्यालय में धरना के साथ शुरू*

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आज दिनांक 11/12/2021 को एकसूत्रीय मांग वेतन विसंगती दूर करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन तख़तपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुर्रे के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन आंदोलन प्रारम्भ हुआ।। ज्ञात हों कि सहायक शिक्षक (LB) संवर्ग जो पूर्व में शिक्षाकर्मी वर्ग 3 कहलाते थे, जिनका स्थानीय निकायों द्वारा भर्ती किया गया था, पूर्व की सरकार ने जिनका शिक्षा विभाग में संविलियन कर चुनाव में 1 बड़ा दांव खेला था। जिससे सभी वर्गों व समाज के लोगो को लगा था कि हमेशा शिक्षाकर्मियों की होने वाली हड़ताल का आलम संविलियन के साथ रुक जाएगा। परन्तु शिक्षाकर्मियों में वर्ग 3 जिनकी संख्या प्रदेश में सबसे अधिक 1 लाख 9 हजार के लगभग है असंतुष्ट है क्योकि इनके वेतन में वर्ग 2 और वर्ग1 के शिक्षकों की तुलना में बहुत बड़ी राशि का अंतर है जो वेतन निर्धारण में विसनगतिपूर्ण निर्धारण का नतीजा है। 2018 में ही सहायक शिक्षकों द्वारा सहायक शिक्षक फेडरेशन का गठन हुआ था जिसमें प्रदेश भर के प्राथमिक शाला में कार्यरत सहायक शिक्षक शामिल हैं और अपनी मांगों को लेकर तब से ही आंदोलनरत हैं।

आज के इस आंदोलन के सम्बंध में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुर्रे ने बताया कि- *5 सितंबर 2021 शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर में एक बड़ा आंदोलन करने वाले थे जिसपर सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान में लेते हुए हमारी मांगो को पूरा करने हेतु कमेटी का गठन कर 90 दिन में मांग पूरी करने का वादा किया गया था, जिसकी समयावधि पूर्ण हो चुकी है लेकिन सरकार द्वारा हमारी मांगो पर कोई निर्णय नही लिया गया है। हमारी मांग है कि अविलम्ब सरकार कमेटी रिपोर्ट को साझा करते हुए हमारी मांगो को पूरा करे।* ब्लॉक संयोजक शशिकांत जांगड़े ने बताया कि – जब तक मांग पूरी नही होगी हड़ताल खत्म नही होगा ये आर या पर की लड़ाई है जो परिणाम पूर्व समाप्त नही होगा। आज के इस आंदोलन में तख़तपुर ब्लॉक के सभी सहायक शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उक्त आंदोलन को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री अश्वनी कुर्रे , प्रदेश महामंत्री रंजीत बनर्जी, तख़तपुर, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुर्रे, विजय श्रीवास, संदीप ठाकुर, विजय मरकाम , संतराम साहू , श्रीमती मीनाक्षी गढेवाल, सोहन साहू , देवनाथ आजाद एवं अन्य वक्ताओं ने अपना उदबोधन देते हुए आवाज बुलंद किये। इस आंदोलन में यूसुफ भारमल, गुलाम रसूल, देवराज क्षत्री ,डी एन यादव ,राजकुमार सिंह ,मनोज पटेल, कृष्णा यादव, गिरधारी जांगड़े, भंवर सिंह ध्रुव, जीतेन्द्र खरे, आलोक बाजपाई, वंदना साहू, संगीता सनान, पिंकी सकहु, वंदना लहरे, अन्नपूर्णा अनंत, आशा साहू, अंजू मार्को, सुनीता ध्रुव, सीमा कश्यप, रोहिणी मिश्रा, कुसुम पाटले, सीमा जांगड़े, आशा जांगड़े, इंडोय कश्यप, महेंद्र कश्यप, अशोक तिवारी, जयनारायण कौशक,गंगाश्री बंजारे, माखन साहू,रामकुमार यादव, सन्तराम साहू, राजू लहरे, बेद बाई लहरे, स्नेक मरावी, रमेश कश्यप, बालमुकुंद बघेल, उपेंद्र कुमार, जवाहर लाल कश्यप,सुरेश यादव,चिंतामणि कौशिक,रोहित कौशिक, रविशंकर दुबे, व्यासनारायन ,गुलाब दास, अरुण कुमार वैष्णव, योगेंद्र साहू, रामेश्वर श्रीवास, सन्तोष मरावी, यशवंत पात्रे, सब्बीर अंसारी, दौलत कश्यप, रमाशंकर उजागर ,सन्तोष गन्धर्व, चेतन प्रकाश, श्रीमती आशा जांगड़े, स्नेहलता खांडे, अलका दुबे, स्वाति कश्यप, अवधेश सिंह क्षत्री, रामकुमार यादव, जय कुमार साहू, इत्यादि सहित भारी संख्या में शामिल थे।आभार प्रदर्शन शशीकांत जांगड़े ने किया। शेखर पांडे द्वारा बताया गया कि कल पुनः ये आंदोलन धरना स्थल पर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button