छत्तीसगढ़

अतिक्रमण हटाने गए शासकीय कर्मचारी से मारपीट तथा धमकी अतिक्रमण हटाने गए शासकीय कर्मचारी से मारपीट तथा धमकी

पिथौरा- अतिक्रमण हटाने गए शासकीय कर्मचारी से मारपीट तथा धमकी, सीएमओ महेंद्र गुप्ता ने अपने शिकायत में बताया कि नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 में पुष्प वाटिका से लगे सड़क किनारे स्थापित मुर्गी दुकान व भूखण्डों को आसपास की भूमि को शासकीय योजना पौनी पसारी योजना हेतु चिन्हित किया गया है तथा उक्त भूखंड का अधिपत्य प्रस्तावित है उक्त स्थल पर अतिक्रमण हटाने हेतु चस्पा नोटिस करने के लिए निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी शेखर सिन्हा तथा युवराज ठाकुर को भेजा गया था जिस पर वहां कुछ लोगों के साथ विवाद की सूचना मेरे कर्मचारी ने मुझे दी वहां से आने के पश्चात कुछ व्यक्तियों द्वारा द्वारा कार्यालय में आकर निकाय में कार्यरत कर्मचारी चंद्रशेखर सिन्हा से मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी गई उक्त समस्त बातें मेरे कर्मचारियों द्वारा मुझे बताया गया तथा साढ़े बारह बजे उक्त मोहल्ले के महिलाओं एवं पुरुष द्वारा कार्यालय में लाठी डंडा लेकर पहुंचे चैनल गेट बंद होने की वजह से बाहर से भी डंडे पर गेट तोड़ने का प्रयास किया गया तथा गाली गलौज किया गया उस वक्त घटनास्थल पर कर्मचारी मुकेश यादव तथा अखिलेश साहू उपस्थित थे जिन्होंने मुझे मोबाइल के माध्यम से सूचना दी उक्त कथन को दृष्टिगत रखते हुए अतिक्रमण कारी व्यक्तियों तथा सौहार्द्र बिगाड़ने वाले व्यक्तियों पर शासकीय कार्य में बाधा व प्लेसमेंट कर्मचारी से मारपीट व जान से मारने की धमकी करने वाले व्यक्तियों पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की वही इस मामले पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button