खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा | शासकीय हाई स्कूल बैरख में निकाला गया मतदाता जागरूकता रैली….

सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा,बोड़ला◆ वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु उच्च विद्यालय में अध्ययन एवं गाँव के युवा मतदाताओं को मतदान में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित करने एवं नये मतदाता का नाम जोड़ने हेतु मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन पोस्टर बेनर एवं नारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली किया गया । सुदृढ प्रजातंत्र हेतु वृहत्तर भागीदारी के उद्देश्य से नये युवा मतदाताओं के माध्यम से जन जागरण एवं मतदान प्रतिशत वृद्धि हेतु विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा आज मतदाता जागरूकता रैली में नारों के साथ रैली निकाली गई । जैसे ” 18 वर्ष का युवा, मतदाता सूची में नाम जुड़वाये। ” सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो । के साथ गाँव के सड़क, मुहल्ले में गाँव के सरपंच श्याम मसराम,प्राचार्य सोहन कुमार यादव,व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर ,लक्ष्मण लाल वर्मा,परमेश्वर सोयाम एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे । कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।

Related Articles

Back to top button