निर्दलीय अमन सोन ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन
भिलाई । भारतीय जनता पार्टी मेरे लिए परिवार जैसा है। मैंने पार्टी के लिए कम उम्र में ही समर्पित भाव से काम किया। पार्टी में रहते हुए भविष्य में भी जनसेवा की भावना के साथ काम करता रहूंगा। इसी सोंच के साथ मैंने भिलाई नगर निगम के कोहका वार्ड से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव मैदान से हटने का निर्णय लिया है। भाजयुमो के अमन सोनी ने यह बातें कही है।
भाजपा नेता कन्हैया सोनी के पुत्र अमन सोनी ने कोहका वार्ड से पार्षद चुनाव लडऩे नामांकन दाखिल किया था। महज 21 साल के अमन सोनी ने भाजपा से टिकट माग़ी थी। उम्र काफी कम होने के बावजूद अमन पिछले 6 साल से भाजपा के लिए समर्पित होकर काम कर रहा था। विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनाव में अपनी युवा टीम के साथ पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी संजीदगी से निभाने में कोई कमी नहीं की।
इसी आधार पर उसने पार्टी से पार्षद पद के लिए टिकट मांगा था। अमन सोनी ने कहा कि भाजपा उसके लिए एक परिवार है और वह अपने परिवार को छोड़ कहीं नहीं जा रहा है। इस चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में काम करेंगे। इसके अलावा पार्टी से नए लोगों को जोडऩे और शहर की समस्याओं को दूर करने में अपनी ऊर्जा लगायेंगे।