छत्तीसगढ़

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव के हालात

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव के हालात हैं। इधर पायलट अभिनंदन के पाकिस्तान में गिरफ्तारी के बाद ये तनाव और बढ़ गया है। इन हालातों में भी भाजपा और कांग्रेस में राजनीतिक जंग शुरू हो गई है। दोनों ही पार्टी के नेताओं को नया मुद्दा मिल गया है।

भाजपा इन दिनों मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान चला रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका नेतृत्व कर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस इस वक्त भाजपा के इस अभियान की आलोचना कर रही है। सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को एक ट्वीट कर सीधे पीएम पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि जब देश का एक सपूत दुश्मन के कब्जे में है, ऐसे में चौकीदार बूथ मजबूत करने में व्यस्त है। भूपेश ने अपना ट्वीट कविता के अंदाज में लिखा। उन्होंने लिखा- सबसे खतरनाक होता है, जब सरहद पार दुश्मन की कैद में हो वीर सपूत और चौकीदार व्यस्त रहे करने में बूथ मजबूत।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button