Uncategorized
*घनश्याम को मिली बैटरी चलित ट्राय सायकल*
बेमेतरा:- समाज कल्याण विभाग द्वारा आज बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेमेतरा के अन्तर्गत ग्राम खिलोरा निवासी धन्श्याम साहू पिता गंगाराम को बैटरी चलित ट्राय सायकल का वितरण अपर कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी द्वारा कलेक्टोरेट परिसर मे किया गया। बैटरी चलित ट्रायसिकल मिलने से धन्श्याम अब बिना किसी बाधा के आवागमन कर सकेंगे।