धर्म

9 दिसंबर को 108 ग्राम में और 10 दिसंबर को कवर्धा में हो भगवा ध्वजारोहणHoisting of saffron flag in 108 grams on 9th December and Kawardha on 10th December

9 दिसंबर को 108 ग्राम में और 10 दिसंबर को कवर्धा में हो भगवा ध्वजारोहण

कवर्धा

कवर्धा देश के अनेक तीर्थ स्थानो से अलग – अलग मठ, अखाड़ा से कवर्धा में भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने महामंडलेश्वर, सन्यासीगण, संतगण कवर्धा पहुँचने वाले हैं । उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि श्री शङ्कराचार्य जनकल्याण न्यास ने निर्णय लिया है कि कबीरधम जिले के 108 ग्राम का चयन हो चुका है, जिसमें 21 फुट के स्तंभ में भगवा ध्वजारोहण होना है, जिसमें किस ग्राम में कौन सन्यासी, महामंडलेश्वर, ब्रम्ह्चारी, संतगण, महंतगण जाएंगे तय हो चुका है। ग्राम प्रभारी का निर्णय भी हो चुका है। 108 ग्राम में दिनांक 09 दिसंबर को मध्यान्ह 3:45 बजे एक ही समय में सभी ग्राम में एक साथ ध्वजारोहण किया जायेगा, जिसमें सभी ग्रामवासी उपस्थित होकर ग्राम में भगवा ध्वजारोहण में शामिल होंगे, साथ ही 10 दिसंबर को कवर्धा में आयोजित 108 फीट के स्तंभ में होने वाले भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम का निमंत्रण सभी ग्रामवासियो को देंगे एवं धर्मध्वज के विशेषता के उपर प्रवचन करेंगे । सभी संतगण जो कवर्धा पधारने वाले है जो 108 ग्राम जायेंगे, उनके आवास व्यवस्था हेतु कवर्धा नगर में 108 गृह का भी चयन हो गया है। कवर्धा में 10 दिसंबर को आयोजित 108 फीट के स्तंभ में भगवा ध्वजारोहण संपूर्ण भारत वर्ष का यह सबसे बड़ा स्तंभ में धर्मध्वज होगा । विश्व के कोई भी शहर या ग्राम में इतने बड़े स्तंभ में स्थायी धर्मध्वज कंही नहीं लगा है।

Related Articles

Back to top button