छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गल्र्स कॉलेज में सेक्टर स्तरीय महिला व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता आरंभ

दुर्ग। डौण्डी महाविद्यालय ने भिलाई महिला महाविद्यालय को पराजित किया शास. डॉ.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग  द्वारा सेक्टर स्तरीय महिला व्हॉलीबॉल प्रतिया ेगिता का आयोजन बी.आई.टी. मैदान मे किया गया। प्रतियोगिता मेंकुल 9 टीमें हिस्सा ले रही है । आयोजन प्रभारी डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने एव कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.आई.टी. के प्राध्यापक एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ. निर्मल सिंह ने किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को शुभकामना देते हुए खिलाडिय़ों का े खेल के साथ पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान देने की बात कही। डॉ. निर्मल सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की जीत या हार जरूरी नहीं खेलना जरूरी है।

प्रतियोगिता में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, कन्या महाविद्यालय दुर्ग , स्वामी स्वरूपानन्द महाविद्यालय भिलाई, शास. महा. बेरला, शास. वैशालीनगर महा. 3, शासमहाविद्यालय डौण्डी, सुराना महावि. दुर्ग , महिला महाविद्यालय सेक्टर 9, शास. महा. खुर्सी पार शामिल ह ुए। प्रतियोगिता नॉक आऊट आधार पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम मैच में स्वामी स्वरूपानन्द महाविद्यालय ने शासकीय नवीन महाविद्यालय खुर्सीपार को 2-0 से हराया। प्रथम क्र्वाटर फाईनल में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग  ने शास. विज्ञान महा. दुर्ग को 2-0 से मात दी। शासकीय महाविद्यालय डौण्डी ने महिला महाविद्यालय सेक्टर-9 को 2-0
से हराया।

इस अवसर पर रमेश त्रिपाठी,  नीलेश तिवारी,  कुलदीप,  एम.एम. तिवारी, सुचित्रा खा्रब्रागढ़े, नेहा यादव उपस्थित थे। ओमप्रकाश, मधुकर हनोल, कुणाल राव, गावेश, पी. विशाखा, ओ.पी. सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button