Uncategorized

धरोहर दिवस के रूप में मनाया गया वरिष्ठ पत्रकार का जन्मदिवस,(नगर के धरोहरों का किया गया सम्मान)


रतनपुर- नगर के वरिष्ठ पत्रकार तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघ चालक माणिक लाल सोनी का 86 वाँ जन्मदिन धरोहर दिवस के रूप में उनके निवास पर रामायण पाठ,कवि गोष्टि, उनके सरल सहज ब्यक्तित्व पर परिचर्चा कर धार्मिक समारोह में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम में नगर के ज्येष्ठ नागरिक संघ के सदस्य सहित भारी संख्या में नगर के प्रतिष्टित नागरिकों ने शामिल होकर उन्हें शुभकामनाएं दी,
उल्लेखनीय है कि पिछले 60वर्षों से प्रदेश के प्रतिष्टित अखबार नवभारत से जुड़कर माणिक लाल सोनी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहकर लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपनी सेवा देते आ रहे है, आज पांच दिसम्बर को उनके 86वाँ जन्मदिवस के अवसर पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरो शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए 86 दीप प्रज्वलित कराए,


**रामायण पाठ का हुआ आयोजन**
श्री सोनी के जन्मदिवस के अवसर पर नगर के महिला मंडली द्वारा रामायण पाठ का संगीतबद्ध आयोजन किया गया,ढोलक, मंजीरा सहित अन्य वाद्ययंत्रों से सुसज्जित महिला मंडलियों द्वारा दो घण्टे तक लगातार रामायण का पाठ किया गया,जिसमे श्रीमती अंबा शुक्ला, जानकी शुक्ला,शांता तिवारी,नीतू सिंह ,शिवानी सोनी,सुनीता सोनी,वर्षा श्रीवास्तव सहित पूरी रामायण मंडली शामिल रही,
** वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य तिलक वंदन*
श्री सोनी के जन्मोत्सव अवसर पर पँ.अश्वनी दुबे ,मुकेश श्रीवास्तव व दिनेश पांडे द्वारा सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार कर उनका तिलक वंदन किया गया,इस दौरान समारोह स्थल पर वेदमन्त्र गूंजते रहे व फूलों की बारिश तथा आतिशबाजियां होती रही,
**पत्रकार जगत के धरोहर है सोनी जी;; सुमित
जन्मोत्सव अवसर पर आयोजित ब्यक्तित्व परिचर्चा में समाजसेवी व समाजसेवी सुमित बंसल ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में हमारे नगर के अनमोल धरोहर के रूप में विख्यात है सोनी जी,बीते 60 वर्षों से एक ही अखबार से जुड़कर लगातार अपने क्षेत्र की सभी सकारात्मक व नकारात्मक खबरों को आम जन तक पहुंचाते रहे है जो वर्तमान स्थिति में बहुत बड़ी चुनोती है,सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय मे पत्रकारिता के मायने बदल चुके है,आज वह ब्यवसायिक रूप ले चुकी है,किन्तु जिन परिस्थितियों का सामना करके सोनी जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में आज जो मुकाम हासिल किया है वो अद्वितीय है,
**शाल श्रीफल से किया सम्मान**
पँ. जागेश्वर अवस्थी ,नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे,उपाध्यक्ष कन्हैया यादव,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सूर्या, समाजसेवी संजय साहू,एल्डरमेन सुभाष अग्रवाल,समाजसेवी निरंजन सिंह,डॉ सुनील जायसवाल,डॉ महेंद्र कश्यप, तिरिथ यादव,सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा श्री सोनी को शाल ओढाकर व श्रीफल प्रदान कर सम्मान देते हुए शुभकामनाये दी गई,ततपश्चात आमंत्रित प्रतिष्टित जनो के साथ श्री सोनी ने सपत्नीक केक काटकर अपना 86वाँ जन्मदिन मनाया,
** नगर के धरोहर हुए सम्मानित**
इस गरिमामय अवसर नगर के धरोहर के रूप में कोरोना योद्धा डॉ अविनाश सिंह व सूर्यकांत रजक सहित वरिष्ठ नागरिकों का शाल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया जिसमे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पण्डित नरेंद्र नाथ शर्मा,रुद्र गुप्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक रमाकांत मालवीय, छेदी लाल सोनी,शामिल रहे,
श्री सोनी के जन्मदिवस के अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक भाजपा मंडल महामंत्री रोहणी बैशवाड़े,सुरेश सोनी,मुकेश श्रीवास्तव, शिवा पांडे,अशोक सोनी,सन्तोष गुप्ता,राजा यादव,बबलू कश्यप, सन्तोष सोनी,रविन्द्र सोनी,सत्यम गुप्ता,वादिर खान,किरण साहू, राजा रावत,रवि रावत, जितेंद्र दुबे , आनन्द नगरकर सहित अनेकजनो की गरिमामय उपस्थिति रही,

Related Articles

Back to top button