Shani Gochar 2022: शनि का ये राशि परिवर्तन पूरे ढाई साल बाद होने जा रहा है. शनि इस दौरान कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.
Shani Sade Sati 2022: शनि 2022 में अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. शनि का ये राशि परिवर्तन पूरे ढाई साल बाद होने जा रहा है. शनि इस दौरान कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन मुख्य रूप से इससे उन 5 राशि के लोग प्रभावित होंगे जिन पर शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati) या फिर शनि ढैय्या (Shani Dhaiya) रहेगी. जानिए शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही किस राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी.
शनि का राशि परिवर्तन: 2022 में शनि 29 अप्रैल को राशि बदलेंगे। इस दौरान ये कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. 12 जुलाई 2022 तक इस राशि में रहने के बाद ये मकर राशि में फिर से गोचर करने लगेंगे और 17 जनवरी 2023 तक ये मकर राशि में ही रहेंगे इसके बाद कुंभ राशि में वापस आ जायेंगे. कुंभ राशि में शनि की उपस्थिति 29 मार्च 2023 तक रहेगी.
इन्हें मिलेगी शनि साढ़े साती से मुक्ति: शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से छुटकारा मिल जाएगा. शनि के प्रभाव से मुक्त होते ही धनु राशि वाले करियर में तेजी से तरक्की करने लगेंगे. रूके हुए काम पूरे होंगे. इनकम बढ़ने के आसार रहेंगे. लेकिन 12 जुलाई 2022 से लेकर 17 जनवरी 2023 तक का समय इस राशि वालों के लिए मुश्किल भरा रहेगा. क्योंकि इस दौरान शनि के वक्री अवस्था में मकर राशि में गोचर करने से धनु वालों पर फिर से शनि साढ़े साती का प्रभाव पड़ने लगेगा. लेकिन 17 जनवरी 2023 से धनु वाले शनि की दशा से पूरी तरह मुक्त हो जायेंगे.
इस राशि वालों पर शुरू होगी शनि साढ़े साती: जहां धनु वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी वहीं मीन राशि वालों पर ये शुरू हो जायेगी. इस राशि वालों को शनि की दशा के समय बेहद ही सावधान रहना होगा. धन हानि की संभावना रहेगी. बिना सोचे समझे कोई भी काम न करें तो बेहतर रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि sabkasandesh.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.