*देवकर के निर्विरोध विजयी पार्षद राजू कुंजाम ने जीत पर समस्त वार्डवासियों एवं कांग्रेसियों का जताया आभार*
*देवकर:-* नगर के वार्ड सात के युवा निर्विरोध नवनिर्वाचित पार्षद राजू कुंजाम ने अपनी जीत पर नगर के सभी कांग्रेसियों एवं वार्डवासियों को आभार जताया है। उन्होंने बताया कि सूबे के नेता व कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे जी के आशीर्वाद से चहूंओर नगर-क्षेत्र लगातार विकास हो रहा है।आप सभी के विश्वास व सहयोग से मैं अपने वार्ड सात से उपचुनाव में विजयी होता हूँ। इसका सारा श्रेय वार्ड की जनता एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है,जिन्होंने कड़ी मेहनत से लगातार वार्ड सात को कांग्रेस का गढ़ बनाकर नगर का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया है। उन सभी को मैं हार्दिक आभार एवं नमन करता हूँ साथ ही वार्ड के विकास में कभी कोई कमी नही होने दूंगा। वही कांग्रेस प्रवेशित पूर्व भाजपा के छाया पार्षद महेश(गुलाल)कुंजाम ने कहा है कि वार्ड सात क़ण्डरा पारा हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है, इसी परंपरा को बरकरार रखने एवं मंत्री रविन्द्र चौबे जी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मैंने भाजपा से इस्तीफा देकर मंत्री जी की उपस्थिति में पूरी विश्वास व निष्ठा के साथ कांग्रेस प्रवेश किया हूँ।