धर्म ध्वज धर्म सभा स्थल का संतो ने किया भूमि पूजन The saints did the land worship of the Dharma Dhwaj Dharma Sabha site

धर्म ध्वज धर्म सभा स्थल का संतो ने किया भूमि पूजन
कवर्धा
कवर्धा ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि दण्डी स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के सत संकल्पों की पूर्ति की कड़ी में धर्म ध्वज धर्म सभा स्थल पी जी कालेज मैदान में 08 दिसंबर को भूमि पूजन किया गया । उक्ताशय की जानकारी देते हुए शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश
उपाध्याय एवं शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि 10 दिसंबर को होने वाले भगवा ध्वजारोहण के लिए धर्मध्वज धर्मसभा स्थल में बुधवार को भूमिपुजन किया गया, जहाँ स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी संत, महात्माओं , महा मण्डलेश्वरों ,राजाओं एवं जन मानस की उपस्थिति में 108 फिट की ऊँचाई पर विशाल भगवा धर्म ध्वजा फहरायेंगे । धर्म ध्वज धर्म सभा स्थल के भूमिपूजन के अवसर पर ब्रम्ह्चारी श्री निर्विकल्प स्वरूप, ब्रम्ह्चारी श्री ज्योतिर्मयानंद जी, संत श्री भगवन, श्री सनातन राजमणि, हृदयानंद जी, धनंजय वैध, केशवानंद जी, सिद्धेश्वरानंद जी, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, आनंद उपाध्याय, उमंग पांडे, गिरिराज वैष्णव एवं लगभग सैकड़ो की संख्या में संत एवं धर्मनुरागी सज्जन उपस्थित थे।