एनसीसी कैम्प में उपस्थित कैडेटर्स को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/n-c-c-e1638946303613.jpeg)
भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को दुर्ग रविशंकर स्टेडियम में एनसीसी कैम्प में शामिल कैडेटर्स को गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा कैडेट्स को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। 7 दिसंबर से एनसीसी 37 सी.जी. बटालियन द्वारा एनसीसी कैम्प का आयोजन प्रारंभ किया गया है।
जिसमें दुर्ग जिले के 10 महाविद्यालयों के 175 एनसीसी छात्र एवं 50 एनसीसी छात्राएं सम्मलित हुए है। जिन्हे यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का 186 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत उपस्थित कैडेटर्स को यातायात नियम के अंतर्गत पैदल चलने के नियम, ओवर टेक करते समय की जाने वाली सावधानियां, सडक संकेत बोर्ड, रोड मार्किग, वाहन कहां पार्क करे, कहा ना करें की जानकारी,
वाहन चलाते समय हमें क्या नहीं करना चाहिए (निर्बधन),वाहन चलाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है और सबसे महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले (गुड सेमेरिटन) को कानून द्वारा प्राप्त सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर भविष्य में सदैव यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने परिजनों, रिश्तेदारो तथा मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का शपथ दिलाया गया। ताकि आने वाले समय में दुर्ग जिला यातायात नियमों के पालन ना करने से होने वाली सडक दुर्घटनाओ से मुक्त हो सकें।