COVID-19: केरल में एक आदमी से 500 लोगों को संक्रमण का खतरा | coronavirus Kerala asymptomatic bakery owner tests positive his primary contacts could go up to 500 people | nation – News in Hindi


केरल में बेकरी संचालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
केरल (Kerala) में शनिवार को 11 लोगों के कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 (COVID-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है.
पत्नी समेत पूरा परिवार क्वारंटाइन
अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले तक बेकरी संचालक में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे. बेकरी शॉप के आस-पास के दुकानदारों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की जांच की जा रही है. उस शख्स को पुट्टड़ी क्षेत्र के तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्नी समेत उसके पूरे परिवार में क्वारंटान में रखा गया है.
ऐसा बताया जा रहा है कि लॉकडाउन पार्ट-3 में थोड़ी छूट मिलने के बाद बेकरी की दुकान खोली गई थी. उस दुकान में रोजाना भीड़ लगती थी. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो लोग उस बेकरी की दुकान पर गए थे वह खुद की आकर प्रशासन को इसकी जानकारी दे दें.केरल में कोविड-19 के 11 नये मामले, करीब 55 हजार निगरानी में
केरल में शनिवार को 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. वहीं राज्य में करीब 55 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में चार लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इनमें 81 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल है जिन्हें 42 दिनों के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में अबतक 497 लोग ठीक हो चुके हैं और तीन लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.
केरल में कोरोना वायरस के 587 केस
केरल में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 587 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में नये मामलों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चार मामले त्रिशूर से, तीन मामले कोझिकोड से और दो-दो मामले पल्लकड़ और मलाप्पुरम से आए हैं.
नए मरीज तमिलनाडु और महाराष्ट्र से आए हैं: स्वास्थ्य मंत्री
उन्होंने बताया कि सभी नये मरीज राज्य से बाहर के हैं. उन्होंने बताया कि सात संक्रमित विदेश से आए हैं जबकि दो-दो तमिलनाडु और महाराष्ट्र से आए हैं. शैलजा ने बताया कि राज्य में 56,981 लोगों को निगरानी में रखा गया है. उनमें 619 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक वार्ड में रखा गया है.
उन्होंने बताया कि अभी तक 43,669 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 41,814 नमूनों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई है. केरल में 22 स्थानों को सबसे अधिक संक्रमित स्थल (हॉटस्पॉट) के रूप में पहचान की गई है जिनमें से छह स्थान शनिवार को जुड़े. नये हॉटस्पॉट में तीन कासरगोड, दो इुडुकी में एक वायनाड में है.
ये भी पढ़ें:
अब इस तरह प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही पर निगरानी करेगी केंद्र सरकार
लॉकडाउन 4.0 से पहले पंजाब, कर्नाटक और गोवा ने बड़ी छूटें देने का किया ऐलान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 10:31 PM IST