Uncategorized
सीएसआर मद से इँका नेता संदीप यादव ने तागा गांव के लिए मांगा अस्पताल

सीएसआर मद से इँका नेता संदीप यादव ने तागा गांव के लिए मांगा अस्पताल
पिछडा वर्ग के जिलाध्यक्ष इँका नेता संदीप यादव व सरपंच प्रतिनिधि जयपाल टैगोर ने जिला कलेक्टर से भेंट कर तागा मे संचालित पावर ग्रिड कार्पोरेशन के सीएसआर मद से तागा गांव के लिए अस्पताल बनाने की मांग की है इँका नेता संदीप यादव ने इस संबंध मे बतलाया की तागा ग्राम पंचायत मे पावर ग्रिड कार्पोरेशन संचालित है जिससे मिलने वाले सीएसआर मद का उपयोग तागा ग्राम मे ही अस्पताल बनाने की लिए होना चाहिए क्योकि गांव वालो को गंभीर स्थिति मे बीस किमी दूर अकलतरा अस्पताल ले जाना पडता है जिससे परेशानी होती है