छत्तीसगढ़

चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रचार में सक्रिय हुए प्रत्याशी अब प्रचार सामग्री के इंतजाम और जीत की योजना बनाने में जुटे

भिलाई। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जिले के चारों निकायों के प्रत्याशी अब प्रचार प्रसार में सक्रिय होने लगे है। दोनो ही पार्टियों के प्रत्याशी तो घर घर देस्तक देकर चुनाव प्रचार नामांकन पत्र सही होने के बाद से ही शुरू कर दिये थे लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी सोमवार को देर शाम चुनाव चिन्ह मिलने के बाद एक ओर जहां प्रचार सामग्री के इंजताम में लगे हुए हुए है, वहीं वे समय निकालकर मतदाताओं से मिलने का भी कार्य करने लगे है और रात में ये भी अपने अपने वार्ड में अपनी जीत के लिए बैठके लेना और जीत के लिए येाजना बनाना शुरू कर दिये हैं।

सोमवार 6 दिसंबर को नाम वापसी के बाद भिलाई, रिसाली व भिलाई-चरोदा नगर निगम सहित जामुल नगर पालिका चुनाव में वार्डवार प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है और प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव चिन्ह के अनुसार प्रचार-सामग्री का इंतजाम करने में भी निर्दलीय प्रत्याशी जुटे हुए हैं। मांग को देखते हुए चारों निकाय क्षेत्र में चुनाव प्रचार सामग्री की अनेक अस्थायी दुकान खुल गई है।

उल्लेखनीय है कि भिलाई नगर निगम में कुल 70 वार्ड हैं। जबकि रिसाली और भिलाई-चरोदा नगर निगम में 40-40 वार्ड है। वहीं जामुल पालिका 20 वार्ड वाला निकाय है। इन सभी वार्ड में पार्षद चुनने 20 दिसम्बर को मतदान होना है। प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार के लिए मात्र 13 दिन का समय है, इतने ही दिन में मतदाताओं के पास पहुंचकर अपनी बात मतदाताओं के पास रखना है।

भाजपा के समर्थन में नौ ने लिया नाम वापस
भिलाई-चरोदा नगर निगम चुनाव में अलग-अलग वार्ड से 9 अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नाम वापस ले लिया। जिला संगठन की ओर से चरोदा मंडल चुनाव चुनाव प्रभारी राकेश पाण्डेय व योगेश साहू ने बताया कि वार्ड 3 से हीरा साहू, वार्ड 9 से गीता साहू, वार्ड 16 से धनेश वैष्णव, वार्ड 19 से कीर्ति नायक, वार्ड 23 से के वर लक्ष्मी, वार्ड 33 से गुलशन ढिंढे, वार्ड 35 से अशोक देशलहरा, वार्ड 40 से हेमलता नारंग और वार्ड 37 से पुरुषोत्तम निषाद ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा के प्रत्याशियों को समर्थन देने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button