चार जुआरियों को नंदिनी पुलिस ने धर दबोचा 64500 बरामद

दुर्ग / उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर दुर्ग पुलिस जुआ एवं सटटा पर लगातार कार्यवाही करती नजर आ रही है, वही आज नंदिनी थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई, कि ग्राम कंदई , माटरा के मध्य खार में जुएँ का खेल चल रहा है, सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी और ग्राम कंदई खार से चार जुआरिओं पोषण सिन्हा पिता मदन सिन्हा उम्र 32 साल निवासी हसदा थाना बेरला , राजकुमार दिवाकर पिता झब्बू दिवाकर उम्र 55 साल ग्राम धिकुडिया थाना नंदिनी , डिकेश विश्वकर्मा पिता खेलू राम उम्र 30 साल ग्राम भिलौरी थाना बेरला , लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा पिता नारायण मिश्रा उम्र 48 साल नंदिनी खुदनी थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग छ. ग . को 52 पत्ती ताश के साथ रूपये पैसो का दाव लगाकर काट पटटी नामक जुआ खेलते धर दबोचा है जिनके कब्जे से नगद 64,500 रूपये और 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया जिसके बाद आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।