![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211207-WA0050.jpg)
कवर्धा,बोड़ला। एनएसयूआई द्वारा शासकिय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला(कवर्धा) में कैंपस चलो यात्रा की शुरुआत की गई एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी खान द्वारा कैंपस चलो यात्रा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी महाविद्यालयों में यह अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान का उद्देश्य महाविद्यालयीन समस्याओ का समाधान इसके अलावा जो महाविद्यालय में जो कमी है उसे लेकर राज्य सरकार से वार्ता करके उक्त कमी को पूरा करना है एवम स्थानीय स्तर पर अन्य कई सारी समस्याएं आती है उस समस्या का समाधान कराना ही कैंपस चलो अभियान का मुख्य कार्य है पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पुरन मानिकपुरी द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि एनएसयूआई छात्र संघ की मांग पर कॉलेज में स्वागत द्वार का निर्माण जनभागीदारी समिति द्वारा कराया गया निश्चित ही आगे चलकर ओर भी समस्याओ पर एनएसयूआई विद्यार्थियों की आवाज़ बनकर कार्य करेगी इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एनएसयूआई यशवंत कुर्रे बृजेश रूपेंद्र मानिकपुरी मनोज वर्मा एवम इस अभियान से प्रभावित होकर 50 से 60 छात्र छात्राओं द्वारा एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की गई जिसमे प्रमुख रूप से विनोद साहू अनिल साहू तुलेश्वर साहू शैलेन्द्र वर्मा पीताम्बर धुर्वे सत्यानंद गुलाब जोशी दुजराम यादव उमाशंकर साहू भानु साहू लक्ष्मण यादव एवम अन्य विद्यार्थी ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की!!!!