खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

बीएसपी में माइंडफुलनेस द्वारा सुरक्षित कार्य पर परिचर्चा का हुआ आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग द्वारा कार्यक्षेत्र में सुरक्षित कार्य निष्पादन के लिए एक अनूठी पहल की गई।  शनिवार को माइंडफुलनेस द्वारा सुरक्षित कार्य पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के साईट इंजीनियर्स के साथ-साथ ‘अंचल सुरक्षा अधिकारी एवं विभिन्न परियोजना कार्यक्षेत्रों में कार्यरत ‘ठेका सुरक्षा अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
सहायक महाप्रबंधक परियोजना-सुरक्षा, मानव संसाधन एवं राजभाषा अशोक जसवानी द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम समझाया गया कि किस प्रकार माइंडफुलनेस द्वारा सजग एवं सतर्क रहकर दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी दुर्घटना उस क्षण में चेतना के अनुपस्थित रहने से होती हैं। प्रत्येक क्षण सजग रहकर एवं आँख, कान, नाक, त्वचा जैसी ज्ञानेन्द्रियों का सावधानीपूर्वक उपयोग कर संभावित खतरों पर कड़ी नजर रखी जा सकती है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि वाहन चालन के समय मोबाईल के उपयोग से आँख एवं कान अपने मुख्य कार्य से भटक जाते हैं, जो कि अंतत: दुर्घटना का कारण बनते हैं। इन्द्रियों के इस भटकाव को रोकने एवं मन को एकाग्रचित करने के लिए ‘माइंडफुलनेसÓ का अभ्यास भी कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक परियोजना-पॉवर टी डी वेंकटरमन ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से सुरक्षा संस्कृति के विकास को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि माइंडफुलनेस के अभ्यास से न सिर्फ दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी वरन कार्य की दक्षता में भी वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में ‘माइंडफुलनेसÓ के नियमित अभ्यास से भिलाई इस्पात संयंत्र के ‘सुरक्षित उत्पादनÓ के लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button