छत्तीसगढ़

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी, संकुल केंद्र बोहारडीह, वि ख मस्तूरीद्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी, संकुल केंद्र बोहारडीह, वि ख मस्तूरी Dronacharya Sanskrit Higher Middle School Sonsari, Sankul Kendra Bohardih, Vikh Masturi

 

 

छत्तीसगढ़/बिलासपुर

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी, संकुल केंद्र बोहारडीह, वि ख मस्तूरी, जिला – बिलासपुर में आज दिनांक 04/12/2021 दिन शनिवार को विद्यालय द्वारा बच्चों को राज्य विधान सभा एवं विधायक तथा केंद्र में संसद एवं सांसद का गठन एवं कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. बच्चों द्वारा बड़ी उत्सुकता के साथ उक्त जानकारी ग्रहण किये. इसी तरताम्य में विद्यालय परिवार द्वारा बाल कैबिनेट का गठन कर उनके कार्यों एवं दायित्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी. बाल कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में…-
प्रधानमंत्री -कमलेश कुमार (11वीं)
गृहमंत्री – भावना पटेल (9वीं)
वितमंत्री -नेहा मिरझा (10वीं )
रक्षामंत्री -विक्की विश्वकर्मा (9वीं)
सड़क परिवहन मंत्री -करन पटेल (8वीं)
क़ृषि ग्रामीण विकास मंत्री-विवेक पटेल (7वीं )
क़ानून और न्याय मंत्री -मलेश्वर पैकरा(11वीं)
खाद्य संस्करण मंत्री-मेघना पटेल(8वीं)
विदेश मंत्री-शिवपाल पैकरा(11वीं)
मानव संसाधन- विनिता पटेल(11वीं)
महिला एवं बाल विकास मंत्री-देशमाला (9वीं)
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण -संध्या पटेल (7वीं )
सूचना प्रसारण मंत्री -अर्पणा पटेल(10वीं )
रेलवे एवं वाणिज्य – काजल मानिकपुरी(9वीं )
कौशल विकास – उषा श्रीवास (8वीं )
पशुपालन विभाग मंत्री -विकास पटेल(7वीं )
खेल और संस्कृति मंत्री-वंदना श्रीवास(11वीं)
जल शक्ति विभाग – मंजू पटेल(11वीं) एवं
शिक्षा मंत्री- प्रतिमा पटेल(9वीं) है. इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से श्री फिरतु राम पैकरा(प्रभारी प्राचार्य), श्रीमती नीतू जायसवाल, श्रीमती दुर्गेश्वरी साव, श्री ओंकार पटेल, श्री लख राम पटेल, श्री शिव कुमार पटेल,एवं श्री विजय कुमार उपस्थित रहे, मंच संचालन श्री विजय कुमार द्वारा किया गया, श्री फिरतु राम द्वारा सभी बच्चों को शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम का समापन की घोषणा किये.

Related Articles

Back to top button