धर्मेंद्र यादव ने कहा असली कोरोना वारियर्स पत्रकार है,उनके बारे मे नहीं सोंचता कोई

भिलाई। भिलाई सहित पूरे देश विदेश में कोरोना महामारी फैली है। इसके संक्रमण का खतरा सभी को है। इस खतरे के बीच जान जोखिम में डाल कर हमारे पत्रकार भाई अपना पत्रकारिता धर्म पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभा रहे है। इस संकट की घड़ी में डॉक्टर, नर्स, पुलिस और पत्रकार इस संकट की घड़ी में लगातार लोगो के लिए काम कर रहे। पत्रकार कोरोना के इस जंग में पूरी शिद्दत से लड़ रहे है। लेकिन इनके बारे में कोई नही सोंचता। इस लिए आज धर्मेंद्र यादव ने भिलाई के सभी पत्रकार भाइयों के लिए ताजा हरि सब्जी की व्यवस्था की । कद्दू, लौकी आदि हरि सब्जियों का बड़ा पैकेट बनाकर सभी मीडिया कार्यालय में उपलब्ध कराया । धर्मेंद्र यादव ने अपनी तरफ से कोरोना वारियर्स पत्रकार भाइयों के लिए एक छोटी सी मदद का प्रयास करते हुए । भेंट स्वरूप सब्जी दिया है। ताकि इससे सभी पत्रकारो की थोड़ी मदद हो सके।