छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम बार SAGES के विद्यार्थियों के लिए पं. आर.डी.तिवारी SAGES Pt. RD Tiwari SAGES for the students of SAGES for the first time in the state of Chhattisgarh

महासमुंद -छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम बार SAGES के विद्यार्थियों के लिए पं. आर.डी.तिवारी SAGES आमापारा रायपुर में दिनाँक 6 दिसंबर 2021 को संभाग स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित है जिसमें महासमूंद जिले से स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अँग्रेजी माध्यम) विद्यालय सरायपाली के छ: प्रतिभागी बालिकाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद हिमांशु भारतीय के आदेशानुसार, प्राचार्य पी.के.ग्वाल के निर्देशन में टीम रायपुर हेतु रवाना हुई है, SAGES सरायपाली के मिडिल स्कूल में अध्ययनरत छ: प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है जो जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे चयनित छात्राओं में कु. अनुष्का प्रधान सातवीं का चयन एकल नृत्य (मिडिल स्कूल स्तर) अंतर्गत हुआ है जो ओडिसी डांस (रसरकेली) प्रस्तुत करेंगी वहीं सामूहिक नृत्य (मिडिल स्कूल स्तर) संबलपुरी डांस में – कु. लता मंजुरी साहु, कु.अनुष्का प्रधान, कु. अनुष्का सिंह, कु.आशना महापात्र,कु. अर्चिता भोई, कु. सुमन पटेल अपने मार्गदर्शक टीचर- श्री यशवंत कुमार चौधरी,हिमाद्री प्रधान, श्रीमती रश्मि राजा, श्री गजानन प्रधान के साथ शामिल हो रहे हैं |. सांस्कृतिक कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को टीचर्स,पालक एवं सहपाठी छात्र छात्राओं, परिवारजनों आदि ने बधाई शुभकामनाएं दी है.
समाचार के लिए संपर्क करे swapnil 61000@gmail.com
9977961000
9399100947

Related Articles

Back to top button