छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खेल प्रतियोगिता के लिए तत्काल पंजीयन की रहेगी सुविधा

हरेली तिहार कार्यक्रम में दिखेगी आज छत्तीसगढ़ की झलक

दुर्र्ग ! आयुक्त सुनील अग्रहरि द्वारा बुधवार को पूर्व महापौर आर0एन0 वर्मा तथा निगम अधिकारियों के साथ पोटिया कबीर सतसंग भवन में हरेली तिहार कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया गया। उन्होंने खेल प्रतियोगिता स्थलों का निरीक्षण किये और महिला समूहों द्वारा लगाये जाने वाले स्टॉल का निरीक्षण कर छत्तीसगढ़ी व्यंजन की जानकारी ली। इस दौरान प्र0 कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता आर0 के0 जैन, जगदीश केशरवानी, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुबह 9.30 बजे होगा हरेली तिहार का शुभारंभ

आयुक्त श्री अग्रहरि ने कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना कर सभी प्रकार की तैयारी, मंच, पंडाल, लाईट, पानी की व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों से लिये। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के लिए सभी खेल के लिए नाम निर्देशन चाकआउट करने निर्देश दिये। उन्होंने कहा पोटिया में हरेली तिहार कार्यक्रम जनभागीदारी से संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए पोटिया क्षेत्र के किसान निवासियों को आमंत्रित किया गया है। कल प्रात: 9.30 बजे कार्यक्रम स्थल के बाजू स्थित स्कूल में हरेली तिहार के मौके पर किसानी औजारों की पूजा अर्चना की जाएगी।

कल पोटिया में दिखेगी छत्तीसगढ़ की झलक

उन्होंने कहा हरेली तिहार के अवसर पर पोटिया के कबीर सतसंग भवन में दिन भर कार्यक्रम आयोजित रहेगा। जनजागरुकता के लिए सांकेतिक रुप से पोटिया में वृक्षारोपण किया जाएगा। दिन भर यहॉ खेल प्रतियोगिता होगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी खेल के लिए जगह चिहिन्त कर लिया गया है। कार्यक्रम स्थल में एक ओर महिला समूहों द्वारा छत्तीसगढ़ की चिला, फरा, बरा, ठेठरी, खुमरी एवं अन्य व्यंजन बनाया जाएगा। इसके साथ ही महिला समूहों द्वारा स्वयं से निर्मित सामानों का बिक्री की जाएगी। इसके साथ ही कल पोटिया में छत्तीसगढ़ की झलक नजर आयेगी। यहॉ पर शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

प्रतिभाओं, कलाकारों का किया जाएगा सम्मान

कबीर सतसंग भवन में कल हरेली तिहार के अवसर पर महिलाओं, पुरुषों, बच्चों के लिए फुगड़ी, गेड़ी दौड़, रस्सी कूद, बिल्लस, पिट्टूल, कबड्डी के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभाओं, तथा कलाकारों का यहॉ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया जावेगा। शाम के समय छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कामेडियम पप्पू चंद्राकर, सुभाष उमरे के साथ गायक कुलेश्वर ताम्रकार, रामकुमार साहू का रंगारंग कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में पोटिया वार्ड के क्षेत्रीय निवासी छत्तीसगढ़ फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार शिव कुमार दीपक साव का भी सम्मान किया जावेगा। उन्होंने कार्यक्रम संचालन करने वाले अधिकारियों को आयुक्त ने निर्देशित कर कहा खेल प्रतियोगिता में कार्यक्रम के दौरान तत्काल पंजीयन की भी व्यवस्था रखें, ताकि इच्छुक प्रतिभाएॅ यदि कार्यक्रम के दौरान भाग लेना चाहेगें तो उन्हें शामिल अवश्य किया जा सके। निरीक्षण के दौरान पार्षद लीलाधर पाल, सविता साहू, पीटी शिक्षक ललीत साहू, प्राचार्य श्रीमती विद्या शुक्ला, निवासी भोजराम साहू, अजय शर्मा, के अलावा उपअभियंता ए0आर रहंगडाले, भीमराव, विनोद मांझी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button