बीएसपी द्वारा दिए जाने वाले डी एल एफ फंड के माध्यम से नगर का विकास हो : भाजपा

भाजपाइयों ने बीएसपी के ई डी माइन्स के समक्ष रखी मांग
रमेश मित्तल ।दल्लीराजहरा।दल्लीराजहरा में बी एस पी प्रशासन के द्वारा प्रतिवर्ष राजहरा गार्डन में फरवरी माह में फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है वही इस बार फ्लावर शो के मुख्य अतिथि श्री मानक विश्वास अधिशासी निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई थे जहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश पांडेय मंडल महामंत्री व पार्षद बॉबी छतवाल ,मंडल महामंत्री पिंटू दुबे विजयभान ने बीएसपी पार्षद रमेश मित्तल शक्ति केंद्र प्रभारी ,विशाल मोटवानी, आदिवासी नेता कुशल ठाकुर ने स्थानिय बीएसपी गेस्ट हाउस में मुलाकात कर वार्ड नं 13 से वार्ड नं 20 को जोड़ने वाली आम जनता के लिए एक मात्र आवागमन हेतु रेल पटरी पर अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है वही जब तक सी सी रोड़ बनाया जाए जिस पर तत्काल बनाने की सहमति प्रदान की गई वहीं वार्ड नं 3 में पिंटू दुबे ने पूर्व में जो लोगो को पानी की सप्लाई होती थी उसे बंद कर दिया गया है उसे चालू करने की मांग की जिस पर मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार ने चालू करने का आश्वासन दिया वही मंडल अध्यक्ष महेश पांडेय सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने बातचीत के दौरान डी एल एफ फंड से राजहरा में राशि देने की मांग पर ई डी व जी एम ने बताया कि हमारे द्वारा प्रति माह लगभग 8 -9 करोड़ की राशि रॉयल्टी की दी जाती हैं लगभग 100 करोड़ रुपये बीएसपी प्रशासन डी एल एफ फंड में दिया जाता है साथ ही सी एस आर के तहत भी जिला प्रशासन को आवश्यकता होने पर राशि दी जाती है आप जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत जी से मिलकर राजहरा की मूलभूत सुविधाओं के राशि मांगे जिस पर महेश पांडेय ने कहा कि हम अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर चर्चा करेंगे वही बीएसपी के अधीन जो भी होगा अवश्य करने का भरोसा दिया गया ।।