ब्रिज में होने वाली दुर्घटनाओं में लगेगी रोक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
सेतु विभाग तत्काल बनाए डिवाइडर एवं जाली : वोरा
दुर्ग। लगातार दो माह से वायशेप, पुलगांव नाला ब्रिज में दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलगांव में डिवाइडर बनाने व शहर के ब्रिजो की ऊंचाई से लगातार हो रही मौतो को रोकने के लिए प्रोटेक्टिव वाल ऊंचाई में जाली लगाने विधायक अरुण वोरा ने अधिकारियों को वायशेप ब्रिज पहुंचकर दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों को दिखाकर ब्रिजो में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनसुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है जिसके लिए ब्रिज के दोनों ओर नाली लगाना एवं पुलगांव नाला ब्रिज में आमने- सामने की टक्कर रोकने डिवाईडर का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होने बैठक लेकर नदी व निर्माणाधीन ठगड़ाबांध ब्रिज के पिल्लरों में मोरल आर्ट पेटिंग करवाने को कहा। जिससे शहर के प्रवेश मार्गो की सुंदरता बढ़ेगी तथा शिवनाथ के ब्रिज के सामने गुरुव्दारा तक नाली निर्माण के संबंध में जनता के द्वारा की गई आपत्ति पर सवाल- जवाब किया। वृत्त के अधीक्षण अभियंता केके पाल, एसडीओ शराफ ने बताया कि निकासी नाली को घाट के पास नहीं छोडा जाएगा जिससे धार्मिक आयोजन एवं गणेश व दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान पार्षद सुरेन्द्र राजपूत, राजेश शर्मा, अंशुल पाण्डेय, नगर के ईई मोहनपुरी गोस्वामी, ब्रिज विभाग से आईएल देशमुख उपस्थित थे।