छत्तीसगढ़

प्रभारी सचिव श्री आर प्रसन्ना ने सुदूर व दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर स्थित रेंगाखारकला (जंगल) घानीखुटा के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया In-charge Secretary Shri R Prasanna inspected the paddy procurement centers of Rengakharkala (forest) Ghanikhuta situated on top of remote and inaccessible hills.

। समाचार।।

प्रभारी सचिव श्री आर प्रसन्ना ने सुदूर व दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर स्थित रेंगाखारकला (जंगल) घानीखुटा के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया

प्रभारी सचिव श्री प्रसन्ना ने कहाः- पडोसी राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहनों पर विशेष निगरानी रखें

राज्य सीमावर्ती क्षेत्र के बरेंदा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया

कवर्धा, 04 दिसम्बर 2021। कबीरधाम जिले के प्रभारी सचिव श्री आर प्रसन्ना ने शुक्रवार को कबीरधाम जिले के सुदूर व दुर्गम पहाड़ियों के ऊपर स्थित रेंगाखारकला (जंगल) घानीखुटा के धान खरीदी केंद्रां और राज्य सीमावर्ती क्षेत्र के बरेंदा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव श्री प्रसन्ना ने निरीक्षण करते हुए अब तक की धान खरीदी और लाभान्वित किसानों के बारे जानकारी ली। उन्होने समिति प्रभारियों को निर्देशित करते हुए पंजीकृत किसानों को उनके धान बेचने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नही होनी चाहिए। किसानों को धान बिक्री करने के लिए सरलता और सहजता से टोकन प्राप्त ऐसी व्यवस्था बनाएं। समिति के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में अलग-अलग तिथियों में टोकन के लिए कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराए। उसी के आधार पर किसानों को टोकन जारी करे। छोटे किसानों को प्राथमिकता देते हुए उन्हे टोकन जारी करे। ग्राम वार धान खरीदी के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित कर सुगमता और सहजता से धान खरीदी कर सकते है। अमानक धान की खरीदी नो इसका विशेष ख्याल रखें। उन्होने राज्य की अंतिम सीमावर्ती बरेदा चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए पडोसी राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है। सभी चेक पोस्ट पर कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, एसडीएम श्री विनय सोनी, धान खरीदी के जिला नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर उपस्थित थे।

किसानों ने बताया-मौसमी बीमारी की वजह से इस बार धान का पैदावार कम हुई

प्रभारी सचिव श्री प्रसन्ना ने निरीक्षण के दौरान रेंगाखार जंगल समिति के पंजीकृत किसानों से बातचीत कर उनके उपज के बारे में आवश्यक जानकारी ली। खम्हरिया के किसान रतिराम और पलटन ने बताया कि इस बार मौसम की खराबी और फसलों में होने वाले बीमारी की वजह से पिछले साल की तुलना में पैदावार थोड़े कम हुए है। किसान पलटन ने बताया कि समिति द्वारा उन्हें पर्याप्त बरदाना मिला है।

1लाख 15 हजार 29 किसानों से 44 लाख 89490 क्विंटल की खरीदी का लक्ष्य

निरीक्षण के दौरान कलेक्ट श्री रमेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी 102 धान खरीदी उपार्जन केंद्रों में शांति पूर्ण व सुचारू रूप से धान खरीदी की जा रही है। जिले में कुल पंजीकृत किसानों 115029 से 44 लाख 89490 क्विंटल की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिले में इस वर्ष कुल करबा 112395 हैक्टेयर है। पिछले वर्ष की तुलना में धान का रकबा में बढौतरी का प्रतिशत 1.95 प्रतिशत है।

प्रभारी सचिव ने धान और गन्ना खरीदी की समीक्षा की

प्रभारी सचिव श्री आर प्रसन्ना ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण के बाद सहसपुर लोहारा में कलेक्टर श्री शर्मा के साथ खाद्य विभाग, मार्कफेट, उप पंजीयक सहकारी संस्थाए, जिला सहकारी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में उन्होने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की धान खरीदी और गन्ना खरीदी तथा पेराई की स्थिति की गहनता से समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जिले में अन्य राज्यों से धान के परिवहनों पर कड़ी नज़र रखे। उपार्जन केंद्रों में अमानक धान की खरीदी ना हो इसके लिए कड़ी निगरानी रखे। जिले में सुचारू रूप से धान ख़रीदी के लिए बनाई गई निगरानी समिति व नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन रिपोर्ट ले। किसानों को आवश्यक कोई परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान दे। प्रभारी सचिव ने जिले के दो गन्ना कारखानों की पेराई पराई, व गन्ना खरीदी की विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button