*जिले मे चलाया गया टीकाकरण का महाअभियान*

बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के निर्देशन मे आज शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जिले मे कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। टीकाकरण महाअभियान में लोगों ने स्वस्फूर्त होकर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यह अभियान कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के बीच शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए नई पहल की है। आज शनिवार को चलाये गये विशेष अभियान में जिले के चारो विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले 429 ग्राम पंचायत मे अटीकाकृत लोगों को घर-घर दस्तक महाअभियान के तहत कोविड-19 का टीका लगाया गया। इस महाअभियान मे जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें प्रथम डोज एवं जिन व्यक्तियों ने प्रथम डोज का टीका लगवाया हैं उन्हें द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। कलेक्टर ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के समस्त शासकीय कर्मचारी को नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। जिसके अन्तर्गत शिक्षक, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सचिव, सरपंच, कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मिलकर जिले मे शतप्रशित कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाया। सभी ने कोविड-19 के टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए नारे जैसे “टीकाकरण अपनाना है, कोविड को दूर भगाना है“ तथा “दो गज की दूरी मास्क है जरूरी” आदि नारा लगाये गये।